scorecardresearch

भारत में Twitter पर PM मोदी का 'दबदबा', नवंबर में 76.6 लाख इंगेजमेंट्स; बॉलीवुड में सोनू सूद सबसे आगे

यह बात एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म ​ट्वीटीट (Twitteet) की नवंबर माह के लिए ओवरऑल इंडियन ट्विटर इंगेजमेंट रैंकिंग्स से सामने आई है.

यह बात एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म ​ट्वीटीट (Twitteet) की नवंबर माह के लिए ओवरऑल इंडियन ट्विटर इंगेजमेंट रैंकिंग्स से सामने आई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Prime Minster Narendra Modi topped the overall Indian Twitter engagement rankings for Nov 2020 with over 76 lakh engagements, twitter engagements, twitteet

Image: PTI

​सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर भारत में सबसे ज्यादा इंगेजमेंट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हैं. यह बात एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म ​ट्वीटीट (Twitteet) की नवंबर माह के लिए ओवरऑल इंडियन ट्विटर इंगेजमेंट रैंकिंग्स से सामने आई है. इस रैंकिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्विटर हैंडल के सबसे ज्यादा 7665669 ट्विटर इंगेजमेंट हैं. ट्वीटीट जर्नलिस्ट्स, न्यूज ऑर्गेनाइजेशंस, राजनीतिज्ञों, खेल हस्तियों, सिलेब्रिटीज और बिजनेसमैन के ट्विटर इंगेजमेंट के आधार पर रेटिंग्स, रैंकिंग और क्यूरेटेड फीड्स रिप्रेजेंट करता है.

टॉप 4 में कौन

ट्वीटीट की ओवरऑल इंडियन ट्विटर इंगेजमेंट रैंकिंग्स नवंबर 2020 में पीएम मोदी के पहले नंबर पर रहने के बाद दूसरे नंबर पर 2737798 ट्विटर इंगेजमेंट्स के साथ गृहमंत्री अमित शाह, तीसरे नंबर पर 2669604 ट्विटर इंगेजमेंट्स के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और चौथे नंबर पर 2508571 ट्विटर इंगेजमेंट्स के साथ र्जनलिस्ट दीपक चौ​रसिया रहे.

किस कैटेगरी में कौन अव्वल

1. राजनीतिज्ञ: नरेन्द्र मोदी- 7665669 ट्विटर इंगेजमेंट्स

2. बॉलीवुड स्टार्स: सोनू सूद- 1384353 ट्विटर इंगेजमेंट्स

3. बिजनेस हेड्स: आनंद महिन्द्रा- 400105 ट्विटर इंगेजमेंट्स

4. क्रिकेटर: विराट कोहली- 1776838 ट्विटर इंगेजमेंट्स

Advertisment

5. स्पोर्ट्स स्टार (नॉन क्रिकेट): विजेंदर सिंह- 353231 ट्विटर इंगेजमेंट्स

6. टीवी स्टार: सिद्दार्थ शुक्ला- 340036 ट्विटर इंगेजमेंट्स

7. जर्नलिस्ट्स: दीपक चौरसिया- 2508471 ट्विटर इंगेजमेंट्स

8. फाउंडर्स: कुणाल शाह- 72355 ट्विटर इंगेजमेंट्स

9. कॉमेडियन्स: कुणाल कामरा- 1853563 ट्विटर इंगेजमेंट्स

10. रीजनल सिनेमा स्टार्स: महेश बाबू- 914669 ट्विटर इंगेजमेंट्स

कोविड वैक्सीन के डिजिटल प्लेटफॉर्म को कैसे बनाया जाए मजबूत? समाधान दीजिए, 40 लाख जीतिए

राजनीतिज्ञों की रैंकिंग

भारतीय नेताओं की बात करें तो ट्विटर इंगेजमेंट्स में पीएम मोदी टॉप पर हैं. उनके बाद अमित शाह और फिर योगी आदित्यनाथ हैं. कांग्रेसी नेता राहुल गांधी इस कैटेगरी में चौथे नंबर पर हैं.

Prime Minster Narendra Modi topped the overall Indian Twitter engagement rankings for Nov 2020 with over 76 lakh engagements, twitter engagements, twitteet

बॉलीवुड स्टार्स

बॉलीवुड स्टार्स की कैटेगरी में ट्विटर इंगेजमेंट के मामले में नवंबर 2020 में सोनू सूद अव्वल रहे. उनके बाद अनुपम खेर, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन ने जगह बनाई.

बिजनेस हेड्स

Prime Minster Narendra Modi topped the overall Indian Twitter engagement rankings for Nov 2020 with over 76 lakh engagements, twitter engagements, twitteet

बिजनेस लीडर कैटेगरी में महिन्द्रा ग्रुप के आनंद महिन्द्रा ट्विटर इंगेजमेंट में सबसे आगे हैं. उनके बाद RPG ग्रुप चीफ हर्ष वी गोयनका हैं. वहीं रतन टाटा तीसरे स्थान पर हैं.

Anand Mahindra Amit Shah Narendra Modi Virat Kohli