scorecardresearch

Raksha Bandhan: WhatsApp पर भाई-बहन को स्टीकर भेजकर दें बधाई, ऐसे करें डाउनलोड

आप व्हाट्सऐप पर स्टीकर्स भेजकर अपने भाई या बहन को रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं.

आप व्हाट्सऐप पर स्टीकर्स भेजकर अपने भाई या बहन को रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Raksha Bandhan stickers for WhatsApp how to download and send

आप व्हाट्सऐप पर स्टीकर्स भेजकर अपने भाई या बहन को रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं.

Raksha Bandhan WhatsApp Stickers: आज रक्षाबंधन का त्योहार है. रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार का त्योहार होता है. कोरोना महामारी की वजह से कई लोग अपने भाई या बहन से मिल नहीं पा रहे हैं. ऐसे में आप व्हाट्सऐप पर स्टीकर्स भेजकर अपने भाई या बहन को रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

यहां से करें डाउनलोड

रक्षाबंधन के स्टीकर को डाउनलोड करने के लिए एंड्रॉयड पर व्हाट्सऐप यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा. वहां पर उन्हें स्वतंत्रता दिवस के स्टीकर्स के लिए खोजना होगा. सर्च करने के बाद प्ले स्टोर पर आपको कुछ ऐप्स दिखेंगे जिनमें स्वतंत्रता दिवस के स्टीकर की गैलरी मौजूद होगी. यूजर्स डिस्प्ले पर दिख रहे किसी भी ऐप पर टैप और डाउनलोड करके उन्हें अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल कर सकते हैं.

Advertisment

एक बार ऐप इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें. इसके बाद अपनी पसंद के मुताबिक स्टीकर को चुनें और फिर “Add to WhatsApp” या “+” ऑप्शन पर टैप करना होगा. आप इन ऐप में से कोई डाउनलोड कर सकते हैं- Raksha Bandhan Sticker for WhatsApp, Raksha Bandhan Stickers For WhatsApp :Raksha Bandhan.

डाउनलोड करने के बाद व्हाट्सऐप को ओपन करें और स्टीकर के इमोजी पर जाएं. वहां स्टीकर पर टैप करके उसे कॉन्टैक्ट को भेज दें.

Raksha Bandhan Gifts: रक्षाबंधन पर अपनी बहन को दें फाइनेंशियल गिफ्ट, मिलेगी आर्थिक सुरक्षा

अपना स्टीकर बनाएं

इसके अलावा आप अपना व्हाट्सऐप स्टीकर भी बना सकते हैं. इसके लिए Google Play Store पर जाएं और ‘स्टिकर मेकर फॉर WhatsApp’ डाउनलोड करें. ऐप ओपन करें, ‘क्रिएट ए न्यू स्टिकरपैक’ टैप करें. इसके बाद बनाने वाले के नाम के साथ स्टिकरपैक का नाम डालें. इसके बाद स्क्रीन पर आइकन का एक ट्रे खुलेगा. इस पर क्लिक करें और ऐप को जरूरी परमिशन दें. ‘सलेक्ट फाइल’ क्लिक करें या ‘टेक फोटो’ पर जाकर इमेज अपलोड करें. इमेज के चारों ओर आउटलाइन खीचें, जैसा आप स्टिकर में रखना चाहते हैं.

इसके बाद ‘सेव स्टिकर’ पर क्लिक करें. इसके बाद में ​स्टिकर पैक में आप जितना चाहते स्टिकर्स ऐड कर सकते हैं. यूजर कम से कम तीन और अधिक से अधिक 30 स्टिकर एक पैक में बना सकते हैं. इसे करने के बाद स्टिकर पैक को पब्लिश कर दें. अगर यूजर इसे अपने WhatsApp में इस पैक शामिल करना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है.

Whatsapp