scorecardresearch

Samsung Galaxy S22 सीरीज़ के इन स्मार्टफोन्स से पर्दा उठने के आसार, 9 फरवरी को है Unpacked इवेंट

गैलेक्सी S22 लाइनअप में कम से कम तीन वैरिएंट को लॉन्च किया जा सकता है. इसमें, रेगुलर Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन्स शामिल हैं.

गैलेक्सी S22 लाइनअप में कम से कम तीन वैरिएंट को लॉन्च किया जा सकता है. इसमें, रेगुलर Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन्स शामिल हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Ready for Galaxy S22? Samsung to host its Unpacked event on February 9

Samsung ने एलान किया है कि वह अपने अगले बड़े अनपैक्ड हार्डवेयर इवेंट की लाइव-स्ट्रीमिंग 9 फरवरी को करने जा रहा है.

SamsungGalaxy S22 Series: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Samsung ने एलान किया है कि वह अपने अगले बड़े अनपैक्ड हार्डवेयर इवेंट की लाइव-स्ट्रीमिंग 9 फरवरी को करने जा रहा है. इस इवेंट में Samsung Galaxy S22 सीरीज़ को लॉन्च किए जाने की संभावना है. कंपनी ने पिछले हफ्ते पहली बार इस इवेंट का टीज़र जारी किया था, लेकिन इसकी तारीख का खुलासा नहीं किया गया था. कंपनी ने आज बुधवार को इसके तारीख की घोषणा भी कर दी है. कोविड -19 महामारी के चलते इस इवेंट को वर्चुअली आयोजित किया जा रहा है.

Advertisment

Budget 2022 Expectations: ऑटो सेक्टर को बजट से बड़ी उम्मीदें, चिप शॉर्टेज और महामारी के झटकों से उबरने में मिलेगी मदद

इन स्मार्टफोन्स को किया जा सकता है लॉन्च

हालांकि, इसमें खास तौर पर गैलेक्सी S22 से संबंधित जानकारी नहीं दी गई है. आमतौर पर फरवरी में हमें गैलेक्सी S सीरीज़ में एक नया स्मार्टफोन लाइनअप देखने को मिलता है. लीक और रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy S22 सैमसंग का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा. गैलेक्सी S22 लाइनअप में कम से कम तीन वैरिएंट को लॉन्च किया जा सकता है. इसमें, रेगुलर Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra शामिल हैं. कई लोगों का मानना है कि Galaxy S22 Ultra गैलेक्सी नोट सीरीज़ का सक्सेसर होगा. गैलेक्सी S22 अल्ट्रा संभवतः S पेन stylus के साथ आएगा.

26 January Updates: देश मना रहा है 73वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर भारत की सैन्य शक्ति का शानदार प्रदर्शन, राज्यों ने पेश की झांकी

हो सकते हैं ये फीचर्स

इस बार पूरे गैलेक्सी S22 लाइनअप में डिज़ाइन, प्रोसेसिंग क्षमताओं और कैमरे के मामले में एक अहम अपग्रेड देखने को मिल सकता है. गैलेक्सी S22 लाइनअप की कीमत 899 डॉलर से 1299 डॉलर के बीच हो सकती है. ग्राहक अब यूएस में इन डिवाइस को प्री-ऑर्डर करने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. गैलेक्सी S22 के अलावा, सैमसंग Galaxy Tab 8 Ultra से भी पर्दा उठा सकता है. इस डिवाइस में 14.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो इसे सबसे बड़े iPad Pro से बड़ा, यानी लैपटॉप जितना बड़ा बनाता है.

Samsung Galaxy Technology