scorecardresearch

Realme10 5G : रियलमी का नया 5G स्मार्टफोन इसी महीने लॉन्च होने की उम्मीद, बजट रेंज में 8GB RAM समेत मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर

रियलमी ने Realme 10 4G को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने के कुछ ही घंटों बाद चीन में अपना Realme 10 5G वर्जन भी पेश कर दिया था.

रियलमी ने Realme 10 4G को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने के कुछ ही घंटों बाद चीन में अपना Realme 10 5G वर्जन भी पेश कर दिया था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
realme

चीन में Realme 10 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 1,299 चाइनीज युवान से शुरू है.

Realme 10 5G Check Specs and Features : रियलमी ने ग्लोबल लेवल पर अपना Realme 10 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने के कुछ ही घंटों बाद चीन में Realme 10 5G वर्जन भी पेश कर दिया. लेकिन 4G कनेक्टिविटी वाले Realme 10 के विपरीत 5G कनेक्टिविटी वाले वर्जन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 700 का चिपसेट और डिस्प्ले में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा कंपनी ने लेटेस्ट हैंडसेट में कुछ और भी नए बदलाव शामिल किए हैं. Realme 10 5G स्मार्टफोन की खासबात ये है कि बजट रेंज के इस फोन में कंपनी ने 8GB RAM दिया है. उम्मीद है कि रियलमी अपना ये फोन भारतीय बाजार में इसी महीने पेश करेगी.

Realme 10 5G की कीमत और उपलब्धता

चीन में Realme 10 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 1,299 चाइनीज युवान से शुरू है. इस हिसाब से गूगल फाइनेंस के मुताबिक भारतीय बाजार में इसकी कीमत 14740.27 रुपये के आसपास होगी. उम्मीद है कि भारत में लॉन्च होने के बाद Realme 10 5G हैंडसेट की कीमत 15000 रुपये के आसपास होगी. रियलमी के इस अपकमिंग फोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत चीन में 1,599 चाइनीज युवान बताई जा रही है. भारत में Realme 9 5G को हाल ही में लॉन्च किया गया था, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि Realme 10 5G को भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि अभी तक Realme की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Realme 10 5G में ये मिलेगा फीचर

Advertisment

Realme 10 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले साइज 6.6 इंच है. 1080 पिक्सल IPS LCD डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है. इसमें 180Hz का टच सैपलिंग दिया गया है. फोन में MediaTek Dimensity 700 का चिपसेट मिलेगा. 8GB RAM और 256GB स्टोरेज से लैस रियलमी के नए हैंडसेट में डुअल सिम और स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ाने के लिए माइक्रो-एसडी कार्ड के लिए मिलाकर ट्रिपल स्लॉट लगा होगा.

फोटोग्राफी के लिहाज से देखा जाए तो रियलमी के इस अपकमिंग फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो और 2MP का पोर्ट्रेट लेंस मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. Realme का अपकमिंग फोन UI 3.0 बेस्ड Android 12 पर काम करेगा. फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी होगी. जिसे चार्ज करने के लिए 33W फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा. फोन की सिक्योरिटी के लिए बॉयोमेट्रिक सेंसर लगा होगा. इसके लिए फोन में साइड मॉउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर भी लगा होगा.

Realme Smartphones