scorecardresearch

Realme 10 Pro Plus स्मार्टफोन की कीमत 25000 रुपये से भी हो सकती है कम, 108MP कैमरे के साथ मिलेंगे ढेर सारे फीचर्स

Realme 10 Pro Plus स्मार्टफोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है.

Realme 10 Pro Plus स्मार्टफोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Realme 10 Pro Plus

Realme 10 Pro Plus हैंडसेट में ऑउट ऑफ द बॉक्स Android 13 मिलेगा.

रियलमी का अपकमिंग स्मार्टफोन Realme 10 Pro Plus सस्ते दाम में आने वाला है. कंपनी के ये नया फोन 8 दिसंबर को लॉन्च होगा. लॉन्चिंग से पहले Realme के वाइस प्रेसिडेंट (VP) माधव सेठ ने बताया है कि Realme 10 Pro Plus स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपये से कम होगी. रियलमी के इस फोन में तमाम ऐसी खूबियां हैं जिनके बारे में आपको जान लेना चाहिए.

Realme 10 Pro Plus फोन में मिलेगा ये खास फीचर

Realme 10 Pro Plus स्मार्टफोन में खास फीचर देखें तो इसमें कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले लगा होगा. मार्केट में तमाम स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, उनमें से कुछ गिने चुने स्मार्टफोन की कतार में रियलमी 10 प्रो प्लस भी शामिल है. रियलमी के इस अपकमिंग फोन में MediaTek का नया Dimensity 1080 चिपसेट वाला प्रोसेसर मिलेगा. इस फोन में 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. फोन में लगी बैटरी को चार्ज करने के लिए 67W फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. साफ्टवेयर के लिहाज से देखें तो Realme 10 Pro Plus हैंडसेट में ऑउट ऑफ द बॉक्स Android 13 मिलेगा.

Advertisment

Airtel-Jio 5G in India: देश के किन शहरों में मिल रही है 5G सेवा, यहां देखें पूरी लिस्ट

चीन में कितनी है कीमत

चीन में रियलमी 10 प्रो प्लस के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत वहीं की करेंसी युआन में 1,699 CNY से शुरू हो रही है. भारतीय करेंसी में 1,699 युआन लगभग 19,500 रुपये के बराबर है. लॉन्च होने के बाद इसके 8GB+256GB वैरिएंट को CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) और 12GB+256GB वैरिएंट को CNY 2,399 (लगभग 27,500 रुपये) में खरीदा जा सकेगा. भारतीय मार्केट में रियलमी के इस नए फोन की कीमत क्या होगी इसका अंदाजा लगाना थोड़ा कठिन है. क्योंकि जब ये फोन भारत में लॉन्च होगी उस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपये की कीमत क्या होगी, फोन की लॉजिस्टिक पर कितना खर्च होगा ऐसे तमाम पहलु हैं जो इसकी कीमत को प्रभावित करेंगे. वैसे माना जाता है कि रियलमी का ज्यादातर फोन बजट रेंज में आता है.

Realme