scorecardresearch

Realme 11 5G और Realme 11x 5G भारत में लॉन्च, पावरफुल प्रोसेसर के साथ 108MP का कैमरा, और क्या हैं इसकी खूबियां?

Realme 11 5G and Realme 11x 5G launched in India:Realme ने आज भारत में अपनी नंबर सीरीज़ के दो नए फोन- Realme 11 5G और Realme 11X 5G लॉन्च किए हैं.

Realme 11 5G and Realme 11x 5G launched in India:Realme ने आज भारत में अपनी नंबर सीरीज़ के दो नए फोन- Realme 11 5G और Realme 11X 5G लॉन्च किए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
1593b19e-13a8-4a31-a76a-e129d381107d

Realme 11 5G and Realme 11x 5G launched in India:नए Realme फोन 120Hz डिस्प्ले, डाइमेंशन 6100+ SoC, 5,000mAh की बैटरी और 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आते हैं.

Realme 11 5G and Realme 11x 5G launched in India: Realme ने आज भारत में अपनी नंबर सीरीज़ के दो नए फोन- Realme 11 5G और Realme 11X 5G लॉन्च किए हैं. नए Realme फोन 120Hz डिस्प्ले, डाइमेंशन 6100+ SoC, 5,000mAh की बैटरी और 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आते हैं. दोनों फोन फ्लैट पंच-होल डिस्प्ले और नए आईफोन की तरह कर्व्ड लेयर के साथ एक प्रीमियम डिजाइन पेश करते हैं.

Realme 11 5G, 11X 5G की भारत में कीमत

Realme 11 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है. यह 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है और इस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं, Realme 11X के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले Realme 11X की कीमत 15,999 रुपये है. Realme 11 5G की पहली सेल 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे होने वाली है। जहां तक ​​Realme 11X 5G की बात है तो आप इसे 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं. दोनों फोन को realme.com, Flipkart और रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है. 23 अगस्त को अर्ली बर्ड सेल और 25 अगस्त को Realme 11X 5G की एनिवर्सरी सेल भी है.

रियलमी 11 5जी स्पेसिफिकेशंस

Advertisment

Realme 11 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले है. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC द्वारा संचालित है. इसमें आपको 8GB + 128GB और 8GB + 256GB के दो स्टोरेज विकल्प मिलते हैं. फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें, Realme 11 5G पर 108MP + 2MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा है. फोन में 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh की बैटरी है. सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, Realme 11 5G एंड्रॉयड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित Realme UI 4.0 चलाता है.

Also Read: Chandrayaan 3 Mission: चांद पर इतिहास रचने उतरेगा ISRO का चंद्रयान-3, बुधवार को इतने बजे से देख सकेंगे सीधा प्रसारण

Realme 11X 5G स्पेसिफिकेशंस

Realme 11X समान 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह भी समान मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC द्वारा संचालित है. Realme 11X 5G के साथ आपको 6GB + 128GB और 8GB + 128GB विकल्प मिलते हैं. Realme 11X 5G पर कैमरा स्पेक्स भी अलग हैं. यह 64MP और 2MP सेंसर वाला डुअल-कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट कैमरा है. फोन में समान 5,000mAh की बैटरी है लेकिन यह 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है. Realme 11X 5G आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर आधारित Realme UI 4.0 भी चलाता है.

Realme Smartphones