scorecardresearch

Realme 11 Pro+ और Realme 11 Pro भारत में लॉन्च, 200mp का कैमरा और 100w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, चेक करें प्राइस समेत सभी स्पेसिफिकेशन 

Realme 11 Pro+ and Realme 11 Pro: Realme 11 Pro सीरीज को आज भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है.

Realme 11 Pro+ and Realme 11 Pro: Realme 11 Pro सीरीज को आज भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
realme-11-pro-series-launch

Realme 11 Pro+ and Realme 11 Pro launched: दोनों फोन की खूबियां और डिजाइन काफी हद तक समान हैं.

Realme 11 Pro+ and Realme 11 Pro launched in India: Realme 11 Pro सीरीज को आज भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. जैसा पहले से जानकारी थी कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन के दो मॉडल पेश किए: Realme 11 Pro और Realme 11 Pro Plus. मेन कैमरा और बैटरी चार्जिंग हार्डवेयर को छोड़कर दोनों फोन काफी हद तक एक जैसे ही हैं. दोनों फोन की खूबियां और डिजाइन भी समान हैं.

Realme 11 Pro+ और Realme 11 Pro: बैटरी और चार्जिंग 

Realme 11 Pro Plus की मुख्य यूएसपी इसका 200 एमपी का मुख्य कैमरा है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन और रियलमी द्वारा फोन में बनाए गए सॉफ़्टवेयर चॉप से लैस होने कारण 4x तक इन-सेंसर जूम कर सकता है. इसके अलावा, यह 2x पोर्ट्रेट फोटो भी खींच सकता है. Realme ने फोन के स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड 4.0 के हिस्से के रूप में एक्सक्लूसिव फिल्टर लाने के लिए लोनली प्लैनेट के साथ भी करार किया है. Realme 11 Pro Plus की दूसरी बड़ी खासियत इसका 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. यह 26 मिनट में 0-100 फीसदी तक चार्ज हो सकता है.

Advertisment

Also Read: Forex RuPay Card: आरबीआई का बड़ा एलान, अब बैंक भी जारी कर सकेंगे फॉरेक्स रुपे कार्ड, विदेशों में ट्रांजेक्शन आसान

Realme 11 Pro+ और Realme 11 Pro: फीचर्स और डिजाइन

Realme 11 Pro सीरीज 5जी फोन तीन रंगों में आते हैं, जिसमें सनराइज बेज, ओएसिस ग्रीन और एस्ट्रल ब्लैक शामिल है. इसके इतर जैसा कि ज्यादातर रियलमी फोन के साथ होता है, Realme 11 Pro Plus सीरीज के फोन भी असाधारण रूप से स्लीक और हल्के हैं. दोनों फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED 120Hz डिस्प्ले है जिसमें 800nits तक ब्राइटनेस और HDR10+ कंटेंट प्लेबैक सपोर्ट है. इसमें 2160Hz PWM डिमिंग भी उपलब्ध है. बायोमेट्रिक्स के लिए आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर मिलता है. हालांकि अभी इसके ग्लास सिक्योरिटी के बारे में नहीं बताया गया है. वहीं, Realme 11 Pro सीरीज के फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है.

Realme 11 Pro+ और Realme 11 Pro: कैमरा 

हुड के तहत, Realme 11 Pro और 11 Pro Plus प्लस दोनों मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7050 के साथ आते हैं, जो रीब्रांडेड डाइमेंसिटी 1080 के अलावा और कुछ नहीं है. Realme ने इसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया है, जो एक्सपैंडेबल भी है. फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी भी देखने को मिलती है. दोनों फोन 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो कैमरे के साथ आते हैं. 11 प्रो प्लस में 32MP का सेल्फी कैमरा है जबकि 11 प्रो ने इसे 16MP के फ्रंट शूटर के लिए स्वैप किया है.

Also Read: Samsung Galaxy F54 5G या Motorola Edge 40 या Poco F5, कौन-से फोन की बैटरी, परफॉर्मेंस और फीचर्स हैं बेहतर, चेक डिटेल

Realme 11 Pro+ और Realme 11 Pro: प्राइस 

Realme 11 Pro Plus 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 27,999 रुपये से शुरू होता है. वहीं, 12GB/256GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपये के आस-पास है. फोन बिक्री के 15 जून से उपलब्ध है. दूसरी तरफ, Realme 11 Pro तीन कॉन्फ़िगरेशन में आता है. 8GB/128GB वाले फोन की कीमत 23,999 रुपये, 8GB/256GB वाली फोन की कीमत 24,999 रुपये और 12GB/256GB वाले फोन की कीमत 27,999 रुपये के आस-पास है. फोन की सामान्य उपलब्धता 16 जून के लिए आंकी गई है. रियलमी 11 प्रो सीरीज़ को रियलमी के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और पूरे भारत के रिटेल स्टोर्स पर बेचा जाएगा.

Realme