/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/02/realme-new-phone-with-7000-mah-2025-09-02-18-06-17.jpg)
ऑफलाइन स्टोर पर Realme 15T 5G फोन की सेल 5 सितंबर से शुरू हो जाएगी. (Image: X/@realmeIndia)
Realme 15T Launched: रियलमी (Realme) ने भारत में एक नया फोन Realme 15T लॉन्च किया. जिसकी कीमत 20,999 रुपये से शुरू है. नया फोन 7,000mAh बैटरी और 50MP प्राइमरी कैमरा से लैस है. लॉन्च के सा फोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. नया फोन लेने की सोच रहे कस्टमर्स फ्लिपकार्ट (Flipkart) और रियलमी के ऑनलाइन ई-स्टोर के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा 5 सितंबर से चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर भी फोन की सेल शुरू हो जाएगी.
इस फोन के लिए फिलहाल लॉन्च ऑफर की घोषणा भी की गई है. प्री-बुकिंग करने पर ग्राहक फ्री Realme Buds T01 TWS ईयरफोन भी पा सकते हैं. इसके अलावा, चुनिंदा बैंक कार्ड्स से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद पर डिस्काउंट भी मिल रहा है.
Realme 15T की कीमत और वेरिएंट्स
Realme 15T के बेस वेरिएंट 8GB/128GB की कीमत 20,999 रुपये है, जबकि 8GB/256GB वेरिएंट 22,999 रुपये और टॉप-एंड 12GB/256GB वेरिएंट 24,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. फोन को Flowing Silver, Silk Blue, और Suit Titanium कलर में खरीदा जा सकता है.
20 हजार में कैस मिलेगा 7,000mAh बैटरी वाला रियलमी फोन
लॉन्च ऑफर्स के तहत फ्लिपकार्ट से शॉपिग करने पर ग्राहकों को 2,000 का बैंक डिस्काउंट या 4,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. वहीं 12GB वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर 5,000 रुपये तक है. इस ऑफर के बाद तीनों वेरिएंट की कीमतें 18,999 से 22,999 रुपये के बीच रह जाती हैं. यानी बेस वेरिएंट 20 हजार रुपये से कम में मिल जाएगा.
Realme 15T के मुख्य फीचर्स
डिज़ाइन में Realme 15T iPhone 16 Pro जैसी कैमरा हंप के साथ नजर आता है, लेकिन अलग कलर स्कीम्स इसे अलग बनाती हैं. फोन MediaTek Dimensity 6400 SoC पर आधारित है और इसमें 6.57-इंच का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
कैमरा सेटअप में डुअल-रियर सेंसर है (तीसरी लेंस हाउसिंग सिर्फ डमी है). इसमें 50MP प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी सेंसर है. सेल्फी के लिए 50MP फ्रंट कैमरा मौजूद है. दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं.
सबसे बड़ा हाइलाइट है 7,000mAh की बैटरी जो 60W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन में 10W रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी है, जिससे यह दूसरों के डिवाइस को पावर बैंक की तरह चार्ज कर सकता है.
सुरक्षा के लिहाज से फोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर है. Realme का दावा है कि फोन में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स हैं, जो धूल और पानी से सुरक्षा देती हैं. यह Android 15 आधारित Realme UI 6 के साथ आता है, लेकिन Android 16 अपडेट कब आएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं है.