/financial-express-hindi/media/post_banners/40C0o5Xdalsj79xsx9r6.jpg)
बाजार में स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के मामले में इसका कड़ा मुकाबला Redmi Note 8 से रहेगा.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ADYJeHJ0z9rJwvnNBEGj.jpg)
Realme ने भारत में गुरुवार को Realme 5i लॉन्च किया है. फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप है जिसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है. फोन में 5,000mAh की बैटरी और 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है. बाजार में स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के मामले में इसका कड़ा मुकाबला Redmi Note 8 से रहेगा. आइए, इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, कैमरा, बैटरी के आधार पर तुलना करते हैं.
कीमत
Realme 5i का एक वेरिएंट है- 4GB रैम+64GB स्टोरेज, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है. इसके मुकाबले Redmi Note 8 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 6GB+128GB वाला फोन 12,999 रुपये में मिल रहा है.
स्पेसिफिकेशन्स
Realme 5i में एंड्रॉयड पाई के साथ ColorOS 6.0.1 कस्टम स्किन टॉप पर दिया गया है. फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले के 20:9 एक्सपेक्ट रेश्यो के साथ उपलब्ध है और 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है. Realme 5i में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 665 SoC प्रोसेसर है.
दूसरी तरफ, Redmi Note 8 में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 90 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ मिल रहा है. इसमें 19.5:9 का एक्सपेक्ट रेश्यो और कॉर्निंग ग्लास 5 प्रोटेक्शन के लिए दिया गया है. इसमें एंड्रॉयड पाई बेस्ड MIUI 10 है. Redmi Note 8 में भी क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 665 So प्रोसेसर दिया गया है.
2020: स्मार्टफोन में छाए रहेंगे ये 5 ट्रेंड, कम बजट में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
कैमरा
Realme 5i में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा f/1.8 लेंस के साथ मौजूद है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल का एक कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है. Redmi Note 8 में बैक पर चार कैमरा लेंस है, इसमें 48 मेगापिक्सल कका प्राइमेरी कैमरा है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल का एक वाइड एंगल शूटर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
Realme 5i में 5,000mAh की बैटरी 10W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद है. जबकि Redmi Note 8 में 4,000mAh की बैटरी 18W फार्स्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.