/financial-express-hindi/media/post_banners/TOs5rIKAlNC7aUrTsyOt.jpg)
रियलमी (Realme) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme 6i लॉन्च कर दिया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/cNkwas8WM66p9i2uAaKH.jpg)
Realme 6i launched today in India: रियलमी (Realme) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme 6i लॉन्च कर दिया है. कंपनी की ओर से 15 हजार कीमत में यह मिड-रेंज फोन लाया गया है. फोन दो वेरिएंट में आता है- 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 64GB स्टोरेज. फोन के मुख्य फीचर्स में मीडियाटेक हेलियो G90T प्रोसेसर, 90Hz अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले और 30W फ्लैश चार्ज सपोर्ट शामिल है. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 31 जुलाई से realme.com और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.
कीमत
Realme 6i के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की भारतीय बाजार में कीमत 12,999 रुपये होगी. इसके दूसरे वेरिएंट 6GB रैम और 64GB को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
कैमरा
इस स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है. फोन में 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा है जिसमें AI ब्यूटी मोड, पोर्टरेट लेंस और HDR सेल्फी मोड फीचर्स हैं.
Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5 अगस्त को होगा लॉन्च; फोन के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें डिटेल
स्पेसिफिकेशन्स
यह एक डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Realme UI के साथ मौजूद है. स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 90.5 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ मौजूद है. स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मौजूद है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G90T SoC प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई, 4G LTE, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, Glonass और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है.
स्मार्टफोन में 4,300mAh की बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन 162.1x74.8x8.9mm और 191 ग्राम वजन के साथ आता है.