scorecardresearch

Realme 7, 7 Pro 3 सितंबर को होंगे भारत में लॉन्च, Redmi Note 9 सीरीज से होगी टक्कर

Realme 7 Pro और Realme 7 भारत में 3 सितंबर को लॉन्च होंगे.

Realme 7 Pro और Realme 7 भारत में 3 सितंबर को लॉन्च होंगे.

author-image
FE Online
New Update
Realme 7, 7 Pro 3 सितंबर को होंगे भारत में लॉन्च, Redmi Note 9 सीरीज से होगी टक्कर

Realme 7 Pro और Realme 7 भारत में 3 सितंबर को लॉन्च होंगे.

Realme 7 and realme 7 pro to launch in india on 3 September know expected price specifications features Realme 7 Pro और Realme 7 भारत में 3 सितंबर को लॉन्च होंगे.

Realme 7 Pro और Realme 7 भारत में 3 सितंबर को लॉन्च होंगे. कंपनी दो स्मार्टफोन्स Realme C12 और Realme C15 लाने के बाद अब भारतीय बाजार में Realme 7 सीरीज लाने की तैयारी कर रही है. लॉन्च इवेंट ऑनलाइन 3 सितंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे होगा. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि दोनों फोन्स 65W SuperDart फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएंगे.

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Advertisment

कंपनी ने इस बात को पहल ही कन्फर्म किया है कि Realme 7 और Realme 7 Pro में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. सामान्य तौर पर Realme सीरीज के बेस मॉडल की कीमत 10,000 रुपये से कम और Pro वर्जन की कीमत 15,000 रुपये तक होती है. कंपनी ने यह भी बताया है कि Realme 7 और 7 Pro में होल पंच डिजाइन डिस्प्ले दिया जाएगा. कंपनी के एक लेटेस्ट टीजर से पता चलता है कि Realme 7 सीरीज इस साल में पहले लॉन्च हुई Realme 8 सीरीज से तेज होगी.

Realme इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने यह भी कन्फर्म किया कि आने वाले स्मार्टफोन्स में इन डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर होगा जो Realme 6 से अलग है जिसमें साइड पहर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाते हैं. यह पहले फोन के मुकाबले बड़ा अपग्रेड है.

Redmi 9 Launch: Xiaomi ने 8,999 रुपये में लॉन्च किया रेडमी 9; बैकअप और फीचर्स की डिटेल

फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम के जरिए सेल

कंपनी ने हाल ही में चीन में Realme X7 और Realme X7 Pro को पेश किया था. पहले ऐसी रिपोर्ट्स थी कि Realme X7 सीरीज को Realme 7 सीरीज के तौर पर रि-ब्रांड किया जाएगा. लेकिन अब नए लीक से पता चलता है कि ऐसा नहीं होगा. ऐसा माना जा रहा है कि Realme 7 और Realme 7 Pro को एक्सलूसिव तौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए तैयार और बनाया गया है.

कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि Realme 7 और Realme 7 Pro दोनों फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम के जरिए उपलब्ध किए जाएंगे.

Realme 7 के साथ कंपनी भारत में Redmi Note 9 को टक्कर देने की तैयारी कर रही है. दूसरी तरफ, Realme 7 Pro के साथ ब्रांड की उम्मीद Redmi Note 9 Pro और दूसरे स्मारटफोन्स से मुकाबले की है जिनकी कीमत 15,000 रुपये से नीचे हैं.