/financial-express-hindi/media/post_banners/5CDH31iMZz0op7tx8BI5.jpg)
रियलमी ने बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन Realme 7i लॉन्च किया है.
Realme 7i Launched in India: रियलमी ने बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन Realme 7i लॉन्च किया है. यह Realme 7 सीरीज में कंपनी का नया फोन है. इस फोन के मेन फीचर्स की बात करें, तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप, ज्यादा रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रीन और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर शामिल है. यह सिंगल रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
कीमत
Realme 7i की भारत में कीमत 11,999 रुपये बेस 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फोन फ्यूजन ग्रीन और फ्यूजन ब्लू ऑप्शन में आता है. Realme 7i की सेल 16 अक्टूबर से शुरू है और यह फ्लिपकार्ट, रियलमी डॉट कॉम और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा.
कैमरा
फोन के कैमरा की बात करें, तो Realme 7i में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.8 लेंस के साथ, 8 मेगापिक्सल का सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल f/2.2 लेंस , 2 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.4 लेंस के साथ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.1 लेंस के साथ मौजूद है.
Apple 13 अक्टूबर को लॉन्च करेगी iPhone 12, कंपनी ने भेजे इनवाइट
स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Realme UI दिया होगा. फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 720×1,600 पिक्सल, 90 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है. फोन में कॉर्निंग ग्लास प्रोटेक्शन है. फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर भी दिया गया है.
फोन में 4GB की रैम और 128GBतक का स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल बैंड वाईफाई, LTE, ब्लूटूथ 5.0, NFC, GPS/ A-GPS, Glonass, 3.5mm का हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद है. फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
फोन में 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है.