scorecardresearch

Realme 7i Launch: फोन में चार रियर कैमरे और 5,000mAh की दमदार बैटरी, जानें कीमत और फीचर्स

Realme 7i Launched: रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme 7i लॉन्च किया है.

Realme 7i Launched: रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme 7i लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
New Update
Realme 7i launched with four rear cameras know price specifications camera features

रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme 7i लॉन्च किया है.

Realme 7i Launched: रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme 7i लॉन्च किया है. इस फोन को अभी इंडोनेशिया में उतारा गया है. फोन के मेन फीचर्स की बात करें, तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी है. Realme 7i में ऑक्टा-कोर CPU प्रोसेसर के साथ सिंगल रैम और स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है.

कीमत

Realme 7i की कीमत IDR 3,199,000 (लगभग 15,800 रुपये) इसके एकमात्र 8GB+128GB वेरिएंट के लिए दी गई है. फोन दो कलर ऑप्शन ऑरा ग्रीन और पोलर ब्लू में उपलब्ध है. Realme 7i की पहली सेल 18 सितंबर को इंडोनेशिया में Realme.com, Lazada और Akulaku के जरिए उपलब्ध होगा. अभी कंपनी ने इसकी दूसरे बाजारों में उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है.

कैमरा

Advertisment

फोन के कैमरा की बात केरं, तो Realme 7i में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.8 लेंस के साथ, 8 मेगापिक्सल का सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल f/2.2 लेंस , 2 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.4 लेंस के साथ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.1 लेंस के साथ मौजूद है.

iOS 14: इन आईफोन को मिलेगा अपडेट, कैसे करें लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल

स्पेसिफिकेशन्स

यह डुअल सिम फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Realme UI दिया होगा. फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 720x1,600 पिक्सल, 90 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है. फोन में कॉर्निंग ग्लास प्रोटेक्शन है. फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर भी दिया गया है.

फोन में 8GB की रैम और 128GB का स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल बैंड वाईफाई, LTE, ब्लूटूथ 5.0, NFC, GPS/ A-GPS, Glonass, 3.5mm का हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद है. फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

फोन में 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है.