/financial-express-hindi/media/post_banners/WXirzuQsrVgCi40SV8bv.jpg)
Realme 8 Pro और Realme 8 भारत में बुधवार को लॉन्च हुए हैं.
Realme 8, Realme 8 Pro Launch in India Today: Realme 8 Pro और Realme 8 भारत में बुधवार को लॉन्च हुए हैं. Realme 8 सीरीज के मेन फीचर्स की बात करें, तो इनमें फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. दोनों फोन्स क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, लेकिन इनमें प्राइमेरी सेंसर अलग है. Pro वेरिएंट दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जबकि Realme 8 तीन मॉडल में उपलब्ध है.
कीमत
Realme 8 Pro की कीमत 17,999 रुपये 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. Realme 8 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है.
Realme 8 Pro- स्पेसिफिकेशन्स
Realme 8 Pro में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. स्मार्टफोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 720G SoC प्रोसेसर है. फोन में 8GB तक की रैम और 128GB तक का स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी है, जो 50W सुपर डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है.
फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर, 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Poco X3 Pro, Poco F3 Launch: 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, जानें कीमत और फीचर्स
Realme 8- स्पेसिफिकेशन्स
Realme 8 Pro में समान डिस्प्ले मौजूद है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G95 SoC प्रोसेसर है. फोन में 8GB तक की रैम और 128GB तक का स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 30W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है.
फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर मौजूद है. बाकी कैमरे समान हैं. फोन में सेल्फी कैमरा भी समान ही है.