/financial-express-hindi/media/post_banners/FRFUHXrWxlI3uM2RhmwU.jpg)
Realme India ने अपने किफायती फोन सेगमेंट में एक नए स्मार्टफोन Realme 9i 5G को लॉन्च कर दिया है.
Realme 9i 5G launched in India: Realme India ने अपने किफायती फोन सेगमेंट में एक नए स्मार्टफोन Realme 9i 5G को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आज एक ऑनलाइन इवेंट में नए 5G- इनेबल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च किया, जिसे कंपनी के आधिकारिक YouTube और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया गया था. नया 9i 5G स्मार्टफोन, Realme 9i का 5G वेरिएंट है जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi, Motorola और Samsung से होगा. फोन का मुख्य आकर्षण इसका बैक पैनल है. कंपनी का कहना है कि इसमें 'लेजर लाइट डिजाइन' है. आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में और क्या खास है.
Apple iPhone 14 launch: आईफोन 14 लॉन्च की उल्टी गिनती शुरू, 7 सितंबर को उठ सकता है पर्दा
Realme 9i 5G: कीमत
Realme लॉन्च इवेंट के अनुसार, फोन के बेस वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है और इसकी कीमत 14,999 रुपये है. वहीं, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 16,999 रुपये है.
Realme 9i 5G: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- Realme 9i 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 810 चिपसेट दिया गया है जो TSMC की 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है और इसे Arm Mali-G57 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि डाइमेंशन 700 की तुलना में चिपसेट लगभग 20% तेज है.
- इसमें 6.6-इंच IPS LCD फुलएचडी+ डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट देता है. फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 के साथ आता है. यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है और 6GB तक रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
- Realme 9i 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो 50MP के प्राइमरी सेंसर के साथ आता है जबकि फ्रंट कैमरा में 8MP सेंसर एक टियरड्रॉप नॉच में रखा गया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
- फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के दाईं ओर पावर बटन के साथ इंटीग्रेटेड है जबकि वॉल्यूम बटन बाईं ओर हैं. फोन के निचले हिस्से में आपको सिंगल स्पीकर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा. Realme 9i 5G का वजन 187 ग्राम है और यह 8.1mm मोटा है. यह दो रंगों- मैटेलिक गोल्ड और रॉकिंग ब्लैक में उपलब्ध है.