/financial-express-hindi/media/post_banners/mr6w8rOueO9GD0P2QJFb.jpg)
Realme C12 और Realme C15 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/HeQZzOmBQEnMVaYhTouG.jpg)
Realme C12, Realme C15 Price in India, Specifications, Features: Realme C12 और Realme C15 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को बजट कैटेगरी में उतारा है. जहां Realme C12 और जुलाई में लॉन्च किए गए Realme C11 के अपग्रेड के तौर पर लाया गया है. वहीं, Realme C15 में क्वॉड कैमरा सेटअप और 4GB तक रैम मिलेगी. दोनों स्मार्टफोन्स वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले और फिंगप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं. इसके साथ दोनों फोन्स में दो कलर ऑप्शन और रिवर्स चार्जिंग के लिए सपोर्ट दिया गया है.
कीमत
Realme C12 की भारतीय बाजार में कीमत 8,999 रुपये इसके सिंगल 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. इसके अलावा Realme C15 को 9,999 रुपये बेस वेरिएंट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन जबकि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. दोनों फोन्स ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में आते हैं.
Realme C12 की सेल 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे और Realme C15 की 27 अगस्त को इसी समय पर शुरू होगी. दोनों फोन्स को फ्लिपकार्ट और Realme.com के जरिए खरीदा जा सकेगा.
Realme C12- स्पेसिफिकेशन्स
यह एक डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो और 88.7 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ दी जाएगी. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर है.
इस फोन में 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, और माइक्रो - यूएसबी पोर्ट मौजूद है.
फोन में 6,000mAh की बैटरी है जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें सुपर पावर सेविंग मोड भी है जिसमें चार्जर के बिना 2.9 दिन चलने का दावा किया गया है.
Realme C12- कैमरा
यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/2.2 लेंस के साथ, 2 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.4 लेंस और 2 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.4 लेंस के साथ दिया गया है.
सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.4 लेंस के साथ मौजूद है.
Realme C15- स्पेसिफिकेशन्स
यह एक डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI है. इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो और 88.7 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ दी जाएगी. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर है.
इस फोन में 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, और माइक्रो - यूएसबी पोर्ट मौजूद है.
फोन में 6,000mAh की बैटरी है. यह बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Telegram का नया फीचर, अब कर सकेंगे वीडियो कॉल; WhatsApp, Google Duo को मिलेगी सीधी टक्कर
Realme C15- कैमरा
यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/2.2 लेंस के साथ, 8 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.25 लेंस और दो कैमरे 2 मेगापिक्सल के f/2.4 लेंस के साथ आते हैं.
सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.