scorecardresearch

Realme C3 भारत में लॉन्च; जेब पर भारी नहीं पड़ेगी कीमत, जानें फीचर्स

Realme C3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है.

Realme C3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है.

author-image
FE Online
New Update
Realme C3 भारत में लॉन्च; जेब पर भारी नहीं पड़ेगी कीमत, जानें फीचर्स

Realme C3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है.

Realme C3 launched in india budget smartphone with less price know features specifications features and price Realme C3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है.

Realme C3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट, रियलमी डॉट कॉम के जरिए होगी और यह रियलमी के पार्टनर ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी देशभर में उपलब्ध होगा. Realme C3 में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच मौजूह होगी. इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो G70 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है. यह फॉन दो कलर ऑप्शन्स में मिल रहा है. Realme C3 को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए लोकप्रिय बजट स्मार्टफोन Realme C2 के बाद पेश किया है लेकिन इसमें पहले के स्मार्टफोन के मुकाबले बेहतर फीचर्स मौजूद हैं.

Advertisment

कीमत

Realme C3 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 6,999 रुपये है. फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,999 रुपये है. यह फोन ब्लेजिंग रेड और फ्रोजन ब्लू कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर इसकी सेल 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. लॉन्च ऑफर्स में Realme C3 पर 7,550 रुपये का जियो बेनेफिट और पहली सेल में फ्लिपकार्ट पर किसी भी स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर न्यूनतम 1,000 रुपये की छूट मिलेगी.

कैमरा

Realme C3 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 12 मेगापिक्सल का मेन सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ दिया गया है और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ मौजूद है.

स्पेसिफिकेशन्स

यह एक डुअल सिम फोन है जो एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI को रन करते हैं. इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले 89.8 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ मौजूद है. फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन में 64GB का स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Realme C3 में 5,000mAh की बैटरी है, जिसमें 43.9 घंटे के टॉकटाइम होने का दावा किया गया है. फोन 164.4x75x8.95mm और 195 ग्राम के वजन के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 2.4GHz वाईफाई, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, VoLTE, ब्लूटूथ 5, जीपीएस दिया गया है.