scorecardresearch

Realme C33: 50MP कैमरे और एंड्रॉयड 12 से लैस है रियलमी का नया बजट फोन, कीमत 8,999 रुपये से शुरू

Realme C33 स्मार्टफोन सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर 12 सितंबर से मिलने लगेगा.

Realme C33 स्मार्टफोन सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर 12 सितंबर से मिलने लगेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Realme C33: 50MP कैमरे और एंड्रॉयड 12 से लैस है रियलमी का नया बजट फोन, कीमत 8,999 रुपये से शुरू

रियलमी (Realme) ने मंगलवार को अपना एक और नया बजट फोन Realme C33 भारत में लॉन्च कर दिया है.

Realme C33: रियलमी (Realme) कंपनी ने मंगलवार को अपना एक और लेटेस्ट बजट फोन Realme C33 भारत में लॉन्च कर दिया है. इस नए फोन का डिस्प्ले 6.5-inch लंबा है. ग्राहकों के लिए यह नया फोन तीन कलर में उपलब्ध है- सैंडी गोल्ड (Sandy Gold), एक्वा ब्लू (Aqua Blue) और नाइट सी (Night Sea). फोन की कीमत 8,999 रुपये से शुरु हो रही है.

इस बजट फोन को 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे के बाद Realme के आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म के अलावा अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा. कंपनी ने Realme C33 फोन के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं. 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. जबकि दूसरे वैरिएंट में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज है. इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है.

Advertisment

Redmi Prime 11 5G और Redmi A1 एंट्री लेवल स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत सिर्फ 6499 रुपये से शुरू, क्या है इनमें खास

Realme C33 स्मार्टफोन में ये है फीचर

Realme ने बताया कि नए Realme C33 फोन के बैक पैनल की डिजाइन माइक्रो लेवल प्रोसेसिंग और लिथोग्राफी टेक्नोल़ॉजी से बना है. जिसकी वजह से इस फोन के बैक केसिंग पर लाइन पैटर्न देखने को मिलेगा. कंपनी ने Realme C33 फोन प्लास्टिक बैक केस के बजाय  PC और PMMA मैटेरियल का इस्तेमाल किया है. जिसकी वजह से यह काफी आकर्षक दिखाई देता है. इस फोन की बॉडी 8.3mm अल्ट्रा स्लिम है. 

2022 Hyundai Venue N Line भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 12.16 लाख रुपये, नए वर्जन में क्या है खास

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में मेन कैमरा 50MP का है और इस प्राइमरी कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स का सपोर्ट है. इसके अलावा नाइट मोड (Night Mode), एचडीआर मोड (HDR Mode), टाइमलैप्स (Timelapse) और पैनोरेमिक व्यू मोड (Panoramic view Mode) का भी सपोर्ट है. 

Realme C33 में 5000mAh बैटरी लगा है. Ultra-Saving Mode में 15% बैटरी होने पर यह फोन आपको 1.8 घंटे तक कॉल पर बात कराएगी. इस फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर लगा है. इस फोन में आपको आउट ऑफ बॉक्स Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलेगा. फोन की सेक्यूरिटी के लिए साइड फिंगर सेंसर (side-fingerprint sensor) का सपोर्ट है.

Smartphones