scorecardresearch

Realme GT 5 इस दिन होगा लॉन्च, 250W बैटरी, 144Hz रिफ्रेश रेट, और क्या हैं खूबियां?

Realme GT 5: Realme ने आधिकारिक तौर पर Realme GT 5 के रेंडर जारी कर दिए हैं, फोन 28 अगस्त को लॉन्च होगा.

Realme GT 5: Realme ने आधिकारिक तौर पर Realme GT 5 के रेंडर जारी कर दिए हैं, फोन 28 अगस्त को लॉन्च होगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
62fd1b5f-1101-4179-ba73-818f3e1a17e6

Realme GT 5:अगर आप भी इस फोन पर दाव लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है.

Realme GT 5: Realme ने आधिकारिक तौर पर Realme GT 5 के रेंडर जारी कर दिए हैं. 28 अगस्त को ये फोन लॉन्च होगा और रेंडर में फोन की कुछ खूबियां और डिजाइन भी सामने आए हैं. इसमें आपको 250W का शानदार फास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगा और 144Hz का आकर्षक रिफ्रेश रेट. अगर आप भी इस फोन पर दाव लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. आइये जानते हैं क्या है इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स.

Realme GT 5: डिज़ाइन

फोन में हम मेटैलिक सिल्वर कलर, दो लार्ज कैमरा रिंग और उनके ठीक बगल में एक ट्रांसलूसेंट पैनल देखते हैं, जिस पर एलईडी लाइट दिखाई दे रही है. ये ठीक Realme GT Neo 3 में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स जैसा है. उन कैमरा रिंग में से एक के अंदर दो सेंसर हैं. इसके बगल में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का लोगो दिखता है.

Advertisment

Also Read: National Awards: ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, आलिया भट्ट, कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस तो अल्लू अर्जुन को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

Realme GT 5: स्पेसिफिकेशन

Realme GT 5 6.74-इंच की स्क्रीन के साथ आ सकता है जो प्रकृति में OLED है, इसमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, फ़्लिकर कंट्रोल के लिए 2160 PWM डिमिंग और एक एम्बेडेड फिंगरप्रिंट रीडर है. कंपनी ने एक स्वतंत्र X7 डिस्प्ले चिप भी जारी की है जो वीडियो में फ्रेम दर को बढ़ाने के लिए है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का सेंसर हो सकता है. दूसरी तरफ, 50MP Sony IMX890 मुख्य कैमरा (OIS के साथ), 8MP अल्ट्रावाइड स्नैपर और 2MP मैक्रो मॉड्यूल हो सकता है.

Realme GT 5: प्रोसेसर, बैटरी, चार्जिंग

जैसा कि जीटी 5 रेंडरर्स से पता चलता है, फोन एड्रेनो 740 ग्राफिक्स के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप के साथ आता है. Realme शीर्ष पर Android 13-आधारित Realme UI 4.0 पेश कर सकता है. मेमोरी की बात करे तो प्रदर्शन को 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज (UFS 4.0) द्वारा बढ़ाया जाएगा. बैटरी और चार्जिंग में फोन के दो वेरिएंट हो सकते हैं. एक 4,600mAh बैटरी और 240W फास्ट चार्जिंग क्षमता (30 सेकंड के टॉप-अप में से 2 घंटे का टॉक टाइम) और दूसरा 5,240mAh बड़ी सेल और 150W फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ. हैंडसेट पर चार्जिंग पोर्ट यूएसबी टाइप-सी होगा.

Realme Smartphones