/financial-express-hindi/media/post_banners/9jOgBa7CKx6QYGDuozul.jpg)
रियलमी ने मंगलवार को ग्लोबली अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 5G लॉन्च किया है. (Photo: Realme)
Realme GT 5G Launched: रियलमी ने मंगलवार को ग्लोबली अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 5G लॉन्च किया है. फोन के मेन फीचर्स में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर, 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल है. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके साथ कंपनी ने Realme TechLife Robot वैक्यूम क्लीनर को भी लॉन्च किया है, जो इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) प्रोडक्ट है.
Realme GT 5G- कीमत
Realme GT 5G की कीमत 449 यूरो (करीब 39,900 रुपये) इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 599 यूरो (करीब 53,200 रुपये) है. यब ब्लू, सिल्वर और येलो कलर में उपलब्ध होगा.
Realme GT 5G- कैमरा
Realme GT 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.5 लेंस के साथ दिया गया है.
संसदीय समिति ने भेजा ट्विटर को समन, 18 जून को पेश होने का आदेश
Realme GT 5G- स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Realme UI 2.0 मौजूद है. इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 12GB तक की रैम और 256GB तक का स्टोरेज मौजूद है.
कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, वाईफाई 6, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोन में 4,500mAh की बैटरी मौजूद है, जो 65W सुपरडार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि फोन 35 मिनट में शून्य से 100 फीसदी चार्ज हो जाता है. इसके साथ Realme GT 5G 8.4mm की थिकनेस और 186 ग्राम का वजन है.