/financial-express-hindi/media/post_banners/0L3lAbPkVSAEk7Dzfa80.jpg)
Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है.
Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. यह देश में Realme का तीसरा GT-सीरीज फोन है. इसके पहले GT-सीरीज में Realme GT और Realme GT मास्टर एडिशन आ चुका है. इस नए फोन में 6.62-इंच का Samsung E4 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 870 सिस्टम-ऑन-चिप, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग सहित कई शानदार फीचर्स हैं. भारत में Realme GT Neo 2 की कीमत 31,999 रुपये से शुरू होती है और यह 17 अक्टूबर से उपलब्ध होगा.
Realme GT Neo 2 5G की भारत में कीमत
Realme GT Neo 2 दो वैरिएंट - 8GB/128GB और 12GB/256GB के साथ आता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन को तीन रंगों - Neo Black, Neo Blue, और Neo Green मे खरीदा जा सकता है. इस फोन के बेस मॉडल को भारत में 31,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. वहीं, फोन के टॉप-एंड मॉडल की कीमत 35,999 रुपये है.
- Realme GT Neo 2 5G 8GB/128GB: Rs 31,999
- Realme GT Neo 2 5G 12GB/256GB: Rs 35,999
फोन की बिक्री 17 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से Realme.com, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन चैनलों पर शुरू होगी. फ्लिपकार्ट प्लस के मेंबर्स इसे 16 अक्टूबर दोपहर 12:00 बजे से खरीद सकते हैं. Realme फोन पर त्योहारी सीजन में 7,000 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रहा है. इसमें बैंक ऑफर, Realme नोट्स शामिल हैं. यह ऑफर सीमित अवधि के लिए फ्लिपकार्ट और Realme.com पर उपलब्ध रहेगा. आप इस नए फोन को 16 अक्टूबर से प्री-बुकिंग भी कर सकते हैं.
Realme GT Neo 2 5G के फीचर्स
- इस नए फोन में 62-इंच का Samsung E4 डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 600 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट, 1,300 अधिकतम ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट व DC dimming मौजूद है.
- इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा है. Realme का कहना है कि यह HDR 10+ सपोर्ट वाला उसका पहला फोन है.
- Realme GT Neo 2 में स्नैपड्रैगन 870 चिप है जिसे 12 गीगा रैम तक और 256GB तक UFS1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
- रियलमी लगातार परफॉर्मेंस के लिए फोन में स्टेनलेस स्टील वीसी कूलिंग का इस्तेमाल कर रहा है
- फोन डायनेमिक RAM एक्सपेंशन या वर्चुअल मेमोरी को भी सपोर्ट करता है और गेमप्ले ऑप्टिमाइजेशन के लिए इसमें जीटी मोड 2.0 है.
- फोन के अंदर का सॉफ्टवेयर Realme UI 2.0 है जो एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है.
- फोटोग्राफी के लिए, Realme GT Neo 2 में पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं. इसमें मेन कैमरा 64MP है. इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 2MP का मैक्रो शूटर भी है.
- यह फोन 65W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है.
(Article : Saurabh Singh)