scorecardresearch

Realme Narzo N53 लॉन्च, नए फोन की कीमत 10000 रुपये से है कम, चुनिंदा कार्ड से खरीद पर मिलेगा 1000 रुपये डिस्काउंट

Realme Narzo N53 के 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. इसके 6GB/128GB वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

Realme Narzo N53 के 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. इसके 6GB/128GB वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
realme-narzo-n53

Realme Narzo N53 फोन की बिक्री 24 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

Realme has launched the budget Narzo N53 in India: रियलमी (Realme) ने भारतीय बाजार में बजट रेंज का नया फोन लॉन्च किया. एंट्री लेवल फोन Realme Narzo N53 की कीमत 10 हजार रुपये से कम में शुरू है. रियलमी के लेटेस्ट फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz बताया गया है. इसमें लगी बैटरी को चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. नया फोन बिक्री के लिए बाजार में 24 मई से उपलब्ध होगा.रियलमी का कहना है कि इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे कुछ ग्राहकों को दो दिन पहले सीमित समय के लिए मुहैया कराया जाएगा.

Realme Narzo N53: कीमत, उपलब्धता और ऑफर

कंपनी ने अपने नए फोन रियलमी नारजो N53 के 4GB/64GB वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखा है. इसके 6GB/128GB वेरिएंट को खरीदने के लिए ग्राहकों को 10,999 रुपये का भुगतान करना होगा.लेटेस्ट फोन की बिक्री 24 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. हालांकि इस फोन के लिमिटेड स्टॉक को 22 मई से बेचा जाएगा. ग्राहक अमेजन और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से इस दिन दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच ऑनलाइन खरीदारी कर सकेंगे. Narzo N53 की खरीदारी पर Realme कुछ चुनिंदा कार्ड होल्ड को 1000 तक इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है. ICICI और HDFC बैंक के कार्ड होल्डर इसका इस्तेमाल करके एडिशनल डिस्काउंट का लाभ उठा सकेंगे.

Advertisment

Redmi A2, A2+ Launched: रेडमी के A2 और A2+ फोन लॉन्च, कौन है आपके लिए बेहतर? चेक करें कीमत, फीचर समेत सभी डिटेल

Realme Narzo N53: एंट्री लेवल हैंडसेट में ये है फीचर्स

रियलमी के नए बजट फोन N53 की डिस्प्ले साइज 6.74 इंच है. डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 720 पिक्सेल, रिफ्रेश रेट 90Hz है. इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच (water-drop style notch) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.हाल ही लॉन्च हुए Realme C55 की तरह N53 फोन में मिनी कैप्सूल (mini capsule) नोटिफिकेशन विजेट्स देखने को मिलता है. रियलमी का दावा है कि डिस्प्ले का ब्राइटनेस अधिकतम 450 निट्स तक बढ़ाया घटाया जा सकता है. Realme Narzo N53 को 180Hz तक टच सेंपलिंग रेट से लैस किया गया है.

फोन के अंदरूनी हिस्से पर नजर डालें तो इसमें Unisoc T612 चिपसेट लगा है. बेहतर परफार्मेंस के लिए 6GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन के स्टोरेज को बढ़ाया डा सकता है. डुअल सिम कार्ड सपोर्ट वाला यह फोन Android 13 आधारित Realme UI T Edition ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी लगी है.जिसे चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग USB टाइप-C का सपोर्ट है. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा है. रियलमी के इस लेटेस्ट हैंडसेट में डुअल स्पीकर, 3.5mm हेटफोन जैक दिया गया है. सिक्योरिटी के लिहाज से बॉयोमेट्रिक के लिए फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है.

Realme