scorecardresearch

Realme Laptop First Look: भारत में रियलमी का पहला लैपटॉप जल्द लॉन्च होने के आसार, MacBook Air की याद दिला रहा फर्स्ट लुक

रियलमी (Realme) जल्द भारत में अपना पहला लैपटॉप लॉन्च करेगी.

रियलमी (Realme) जल्द भारत में अपना पहला लैपटॉप लॉन्च करेगी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Realme Laptop First Look out company expected to launch its first laptop in india soon with MacBook Air like look

रियलमी (Realme) जल्द भारत में अपना पहला लैपटॉप लॉन्च करेगी.

ओप्पो की स्पिन ऑफ रियलमी (Realme) जल्द भारत में अपना पहला लैपटॉप लॉन्च करेगी. और ऐसा लगता है कि वह इसके लिए कुछ प्रेरणा एप्पल से ले रही है. याद कीजिए, कैसे स्टीव जोब्स ने साल 2008 में छोटे पेपर ऑफिस के लिफाफे से निकालकर MacBook Air को पेश किया था, जिससे पूरी दुनिया उसके शानदार लुक और बेहतरीन डिजाइन से आकर्षित हुई थी. रियलमी इंडिया और यूरोप के सीईओ माधव सेठ ने बुधवार को उससे प्रेरणा लेते हुए ट्विटर पर एक स्थिर तस्वीर के जरिए ब्रांड का पहला लैपटॉप उसी तरह के मिलते-जुलते लिफाफे के अंदर रखा लैपटॉप दिखाया. इसमें लैपटॉप का एक छोटा हिस्सा ही दिखाया गया था.

लॉन्च डेटा की जानकारी नहीं

Advertisment

सेठ ने प्रोडक्ट के नाम का जिक्र नहीं किया, न ही कैटेगरी बताई, लेकिन इमेज और साथ में दिया गया बाइनरी कोड, जो Hello World! में बदलता है, वह संकेत देता है. रियलमी पिछले कुछ समय से भारत में लैपटॉप लॉन्च करने के लिए काम कर रही है. हाल ही में, ब्रांड ने कन्फर्म किया कि उसे अपने एक फोरम पर लैपटॉप के लिए कई प्रार्थनाएं मिली हैं. सेठ ने इसकी समयसीमा के बारे में नहीं बताया कि कंपनी देश में अपना पहला लैपटॉप कब लॉन्च करेगी.

Jio Services On WhatsApp: जियो ग्राहक अब व्हॉट्सऐप से कर पाएंगे रिचार्ज समेत कई जरूरी काम, वैक्सीन की उपलब्धता भी बताएगा चैटबॉट

टीजर से पता चला है कि इसका डिजाइन MacBook Air के जैसा होगा. रियलमी के लैपटॉप में स्लिम प्रोफाइल है. टीजर से कन्फर्म हुआ है कि लैपटॉप सिल्वर कलरवे में आएगा. इस समय कोई अन्य डिटेल्स साझा नहीं की गई हैं. रियलमी लैपटॉप के साथ किस तरह के सेगमेंट में आ रहा है, इसे लेकर कुछ नहीं बताया गया है.

Realme