scorecardresearch

Realme 6 सीरीज के ब्रांड एम्बेसडर बने सलमान खान, 5 मार्च को होगी लॉन्च

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी (Realme) ने सलमान खान को ब्रांड एम्बैसडर बनाया है.

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी (Realme) ने सलमान खान को ब्रांड एम्बैसडर बनाया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Realme makes salman khan its brand ambassador for realme 6 smartphone series

Salman Khan asked people to not treat the lockdown as a public holiday and appealed to them to stay indoors.

Realme makes salman khan its brand ambassador for realme 6 smartphone series स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी (Realme) ने सलमान खान को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी (Realme) ने कहा कि कंपनी ने सलमान खान को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. कंपनी ने बताया कि सलमान खान realme 6 और realme 6 Pro का प्रचार करेंगे. रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया सीईओ माधव सेठ ने कहा कि कंपनी के लिए सलमान खान को सबसे बेहतर विकल्प है क्योंकि उनकी लोकप्रियता भारत के अलग-अलग क्षेत्रों और लोगों के बीच है.

Advertisment

सलमान खान ने कंपनी के साथ जुड़ने पर कहा कि वह कंपनी के डेयर टू लीप के नारे से सहमत हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि रियलमी 6 सीरीज स्टाइलिश और बेहतरीन है और उन्हें भरोसा है कि ग्राहकों को यह बेहद पसंद आएगा. रियलमी 6 सीरीज को मिड रेंज प्राइस सेगमेंट में रखा गया है और 5 मार्च को इसके लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

Amazon Sale: OnePlus 7 Pro, Poco F1 पर 40% तक की बंपर छूट; 29 फरवरी तक है मौका

Realme सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, साल 2019 में दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड रहा. भारतीय स्मार्टफोन बाजार में यह चौथे पायदान और वैश्विक बाजार में सांतवे स्थान पर रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी 6 सीरीज के फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर होगा. इसके साथ फोन में एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर मौजूद होगा. डिवाइस में कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया होगा.

Salman Khan