scorecardresearch

Realme Narzo 10 और Narzo 10A भारत में लॉन्च, 12000 रु से कम है कीमत; जानें फीचर्स

रियलमी (Realme) ने भारत में अपने नए Narzo सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं.

रियलमी (Realme) ने भारत में अपने नए Narzo सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Realme Narzo 10 and Narzo 10A launched in india, price starts form 8499 rupee, know camera, processor and other specifications

कंपनी ने Narzo 10 और Narzo 10A को मिडरेंज और बजट सेगमेंट में उतारा है.

Realme Narzo 10 and Narzo 10A launched in india, price starts form 8499 rupee, know camera, processor and other specifications कंपनी ने Narzo 10 और Narzo 10A को मिडरेंज और बजट सेगमेंट में उतारा है. (Image: Realme Narzo 10)

रियलमी (Realme) ने भारत में अपने नए Narzo सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Narzo 10 और Narzo 10A को मिडरेंज और बजट सेगमेंट में उतारा है. Realme Narzo 10 की कीमत 11,999 रुपये है और यह 4 GB रैम+ 128 GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. Realme Narzo 10A 3 GB रैम+ 32 GB स्टोरेज वेरिएंट में है और इसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गई है. Realme Narzo 10A स्मार्टफोन सो ब्लू व सो व्हाइट कलर ऑप्शंस और Realme Narzo 10 दैट ग्रीन, दैट व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा.

Advertisment

Realme Narzo 10 में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. यह प्रोसेसर पहली बार किसी फोन में आया है. वहीं, Narzo 10A एक गेमिंग स्मार्टफोन है. Realme Narzo 10 की पहली सेल 18 मई को दोपहर 12 बजे रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर होगी. वहीं Narzo 10A की पहली सेल 22 मई दोपहर 12 बजे आएगी.

Realme Narzo 10 के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले, 89.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो
  • वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच
  • MediaTek Helio G80 चिपसेट
  • एंड्रॉयड 10 OS
  • दो रैम ऑप्शंस 3 GB और 4 GB
  • रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप. 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा+ 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस+ ब्लैक एंड व्हाइट पोरट्रेट लेन्स+ 4 सेमी मैक्रो लेन्स
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में AI सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा, f/2.0 अपर्चर
  • 5000mAh बैटरी विद रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट

Xiaomi Mi 10 5G vs OnePlus 8 Pro: किस प्रीमियम स्मार्टफोन में कितना दम; कीमत, फीचर्स और कैमरे में कौन किस पर भारी

Realme Narzo 10A के स्पेसिफिकेशंस

Realme Narzo 10 and Narzo 10A launched in india, price starts form 8499 rupee, know camera, processor and other specifications Realme Narzo 10A

  • 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले, मिनी-ड्रॉप फुलस्क्रीन, आस्पेक्ट रेशियो 20:9
  • 89.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो
  • MediaTek Helio G70 चिपसेट, हाई ग्राफिक गेमिंग सपोर्ट
  • रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर
  • एंड्रॉयड 10 OS
  • 5000mAh बैटरी
  • स्प्लैश रेजिस्टेंस
  • रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप. f/1.8 लार्ज अपर्चर के साथ 12 MP प्राइमरी कैमरा+ f/2.4 अपर्चर के साथ 2 MP पोरट्रेट लेंस+ f/2.4 अपर्चर के साथ 2 MP मैक्रो कैमरा
  • कैमरा में अल्ट्रा मैक्रो, पोर्टेट मोड और एचडीआर मोड के अलावा 4x जूम, साथ ही क्रोमा बूस्ट फीचर
  • सेल्फी के लिए AI सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा