/financial-express-hindi/media/post_banners/fApxR75mqJt4ngFZ6hCu.jpg)
रियलमी ने भारत में बुधवार को Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A को लॉन्च किया है.
Realme Narzo 30 Series Launched in india: रियलमी ने भारत में बुधवार को Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A को लॉन्च किया है. ये फोन Narzo सीरीज के लेटेस्ट मॉडल हैं. Realme Narzo 30 Pro 5G सपोर्ट के साथ आता है. जबकि, Realme Narzo 30A में 4G सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने Realme Motion Activated Night Light भी लॉन्च की है, जो Xiaomi के Mi Motion Activated Night Light 2 को टक्कर देगी.
कीमत
Realme Narzo 30 Pro 5G की भारत में कीमत 16,999 रुपये इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. जबकि, फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं, Realme Narzo 30A की कीमत 8,999 रुपये इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Realme Narzo 30 Pro 5G- कैमरा
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.8 लेंस के साथ, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Realme Narzo 30 Pro 5G- स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Realme UI मौजूद है. स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक Dimensity 800U SoC प्रोसेसर है. इसमें 8GB तक की रैम और 128GB तक का स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाईफाई 802.11 ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
Realme Narzo 30 Pro 5G में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 30W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
Realme Narzo 30A- कैमरा
Realme Narzo 30A में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/2.2 लेंस के साथ, एक मोनोक्रॉम पोर्टरेट सेंसर f/2.4 लेंस के साथ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
iPhone 12 का चल गया जादू, 5 साल बाद Samsung से अधिक बिके Apple के स्मार्टफोन
Realme Narzo 30A- स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Realme UI है. फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो और 720x1,600 पिक्सल के साथ है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G85 SoC प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 4GB तक की रैम और 64GB तक का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद है. फोन में रियर फिगरप्रिंट सेंसर भी है.
Realme Narzo 30A में 6,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह एक बार चार्ज करने पर 46 दिन तक चल सकती है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us