/financial-express-hindi/media/post_banners/3ojMwg3zAQZL0yNLQNYi.jpg)
Realme Narzo 50i Prime: Realme ने मंगलवार को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Narzo 50i Prime को लॉन्च कर दिया है. बजट रेंज का यह फोन हाल ही में लॉन्च हुए Redmi A1 फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है. स्टेज लाइट डिजाइन में सबसे स्टाइलिश एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Realme Narzo 50i Prime की कीमत 7,999 रुपये से शुरु है. करीब एक साल पहले भारत में लॉन्च हुए Realme Narzo 50i फोन का यह लाइट वर्जन है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
Realme Narzo 50i Prime में ये है फीचर
Realme Narzo 50i Prime फोन का डिस्प्ले साइज 6.5-inch है. इसमें वॉटरड्राप-स्टाइल नॉच दिया गया है. Realme ने डिस्प्ले के रिजॉल्यूशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. उम्मीद है कि डिस्प्ले 720 पिक्सल का है. फोन का ब्राइटनेस 400nits का है. बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर है. इसमें 4GB का LPDDR4X RAM और 64GB तक का UFS2.2 स्टोरेज है. फोन की स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ाई जा सकती है. इसके लिए फोन में micro-SD card स्लॉट दिया गया है. फोन एंड्रॉयड के पुराने वर्जन Android 11 पर बेस्ड Realme UI R एडिशन सॉफ्टवेयर पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP फ्रंट कैमरा है. फोन में बैटरी 5,000mAh की है और इसे चार्ज करने के लिए 10W का micro-USB चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है.
Vivo V25 15 सितंबर को होगा लॉन्च, V25 Pro की तरह मिलेगा कलर चेंजिंग बैकपैनल और 50MP का सेल्फी कैमरा
फोन की कीमत और उपलब्धता
भारत में Realme Narzo 50i Prime स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये से शुरु है. फोन के दो वैरिएंट उपलब्ध हैं. इस फोन का 3GB+32GB वैरिएंट 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा और 4GB+64GB वैरिएंट 8,999 रुपये में मिलेगा. अमेजन प्राइम मेंबर इस फोन को एक दिन पहले यानी 22 सितंबर 2022 दोपहर 12 बजे के बाद खरीद सकेंगे. 24 घंटे बाद यानी 23 सितंबर की दोपहर बाद कोई भी ग्राहक इस फोन को Realme वेबसाइट, Amazon ऑनलाइन स्टोर, जियो स्टोर और अन्य कई प्लेटफार्म से खरीद सकेंगे. यह फोन दो कलर डार्क ब्लू (Dark Blue) और मिंट ग्रीन (Mint Green) में उपलब्ध होगा. नए फोन के लॉन्च से जुड़ी एक और खबर है. Realme इसी सप्ताह 16 सितंबर को भारत में अपना एक और फोन Realme GT Neo 3T लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.