/financial-express-hindi/media/post_banners/8lVb4AggqBchsm8ndM1b.jpg)
Realme Narzo 60 5G series launched:Realme Narzo 60 Pro में 61-डिग्री "आर्चड" डिस्प्ले भी देखने को मिलता है.
Realme Narzo 60 5G series launched: Realme Narzo 60 सीरीज 5G भारत में लॉन्च हो गई है. इस लाइन-अप में Realme Narzo 60 Pro 5G और Realme Narzo 60 5G शामिल हैं. दोनों Realme के नए फ़ोन "मार्टियन होराइज़न" डिज़ाइन पर हैं, जिनमें से एक मॉडल को मार्स ऑरेंज कहा जाता है, और इसमें "लक्ज़री वेगन टेक्सचर्ड" बैक पैनल भी शामिल है. Realme Narzo 60 Pro में 61-डिग्री "आर्चड" डिस्प्ले भी देखने को मिलता है. Realme Narzo 60 5G में फ्लैट चेसिस है.
Realme Narzo 60 Pro 5G, Realme Narzo 60 5G: ये बातें जानना जरूरी
डिस्प्ले: Narzo 60 Pro 5G में 1080p रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले है. Narzo 60 5G में 1080p रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले है. इसमें आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलता है (प्रो मॉडल में यह नहीं है).
प्रोसेसर: Narzo 60 Pro 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 है. Narzo 60 5G में डाइमेंशन 6020 का उपयोग किया गया है.
रैम/स्टोरेज: Narzo 60 Pro 5G- 8GB/128GB, 12GB/256GB और 12GB/1TB जैसे तीन मेमोरी वेरिएंट में आता है. इसके अलावा Narzo 60 5G दो कॉन्फ़िगरेशन में आता है- 8GB/128GB और 8GB/256GB.
सॉफ्टवेयर: Realme Narzo 60 Pro 5G और Narzo 60 5G Android 13-आधारित Realme UI 4.0 पर ऑपरेट होते हैं.
रियर कैमरा: Narzo 60 Pro 5G में डुअल रियर कैमरे हैं जो 50MP मुख्य (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ) और 2MP पोर्ट्रेट कैमरे का कॉम्बिनेशन है. Narzo 60 5G में सिंगल रियर कैमरा है जो 64MP का है.
फ्रंट कैमरा: Narzo 60 Pro 5G में 16MP का फ्रंट कैमरा है जबकि Narzo 60 5G में 13MP का फ्रंट कैमरा है.
बैटरी, चार्जिंग: दोनों फोन में 5,000mAh की बैटरी है. Narzo 60 Pro 5G 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. वहीं, Narzo 60 5G 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
भारत में कीमतें: 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले Narzo 60 Pro की कीमत 23,999 रुपये है. 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं, 12GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ Realme Narzo 60 Pro 5G की कीमत खरीदारों को 29,999 रुपये होगी. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले Narzo 60 5G की कीमत 17,999 रुपये है 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 19,999 रुपये है.