/financial-express-hindi/media/post_banners/r157PrcohjTA4YuEGltL.jpg)
Realme Narzo 60 5G फोन दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इसकी कीमत 17,999 रुपये से 19,999 रुपये के बीच है.
Realme Narzo 60 Pro 5G and Narzo 60 5G smartphones launched in India: स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी रियलमी (Realme) ने अपना Narzo 60 सीरीज 5G फोन भारत में लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाजार में इसी गुरूवार को कंपनी ने Realme Narzo 60 Pro 5G और Realme Narzo 60 5G दो नए हैंडसेट लॉन्च किए. Narzo 60 Pro तीन वेरिएंट और Realme Narzo 60 5G फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है. नए फोन का दाम क्रमशः 23,999 रुपये और 17,999 रुपये से शुरू है. यहां कैमरा, रैम, स्टोरेज समेत हर डिटेल देख सकते हैं.
Realme Narzo 60 Pro 5G, : फीचर, कीमत समेत हर डिटेल देखें
Realme Narzo 60 Pro 5G फोन की डिस्प्ले साइज 6.7 इंच है. AMOLED डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है.इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 नहीं मिलता है.बेहतर परफार्मेंस के लिए Narzo 60 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें तीन स्टोरेज वेरिएंट- 8GB/128GB, 12GB/256GB और 12GB/1TB दिए गए हैं. नया फोन Realme UI 4.0 सॉफ्टवेयर पर आधारित Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो Narzo 60 Pro 5G हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ प्राइमरी कैमरा 50MP और 2MP का पोर्टरेट कैमरा शामिल है. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है.नए फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है.जिसे चार्ज करने के लिए 67W फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट है.स्टोरेज वेरिएंट के आधार पर Narzo 60 Pro के 8GB/128GB की कीमत 23,999 रुपये है. इसके 12GB/256GB वेरिएंट को 26,999 रुपये और 1000 GB यानी 1TB स्टोरेज व 12GB रैम वाले Realme Narzo 60 Pro 5G फोन को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेंगे.
Also Read: पिछले साल के मुकाबले 10% बढ़ी गाड़ियों की घरेलू बिक्री, टैक्टरों की खरीद में 45% का उछाल
Realme Narzo 60 5G: फीचर, कीमत समेत हर डिटेल देखें
Realme Narzo 60 5G फोन की डिस्प्ले साइज 6.43 इंच है. AMOLED डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट90Hz है. इसमें डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. बेहतर परफार्मेंस के लिए Narzo 60 5G हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर लगा है. स्टोरेज की बात करें तो यह फोन दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन- 8GB/128GB और 8GB/256GB के साथ आता है. नया फोन Realme UI 4.0 सॉफ्टवेयर पर आधारित Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो Narzo 60 5G में सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP फंट कैमरा मिलता है. रियलमी के नए हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी लगी है.जिसे चार्ज करने के लिए 33W फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट है. वेरिएंट के हिसाब से Narzo 60 5G के 8GB/128GB वेरिएंट को 17,999 और 8GB/256GB वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीद सकेंगे.