/financial-express-hindi/media/post_banners/pHmBB3LzvtkBXyHwhz3i.jpg)
Realme Narzo N55: Realme Narzo N55 अब देश में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Realme Narzo N55 Sale Live: रियलमी Narzo N55 फोन को आज से खरीद सकते हैं. देश में अब इस हैंडसेट की बिक्री शुरू हो चुकी है. इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने अपना यह स्मार्टफोन लॉन्च किया था. Narzo N55 एक बजट रेंज का फोन है जिसकी कीमत 10,999 रुपये से शुरु है. इस लेटेस्ट हैंडसेट को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन (Amazon India) और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. खरीदने से पहले इस फोन के बारे में जान लें.
Realme Narzo N55: कीमत, डिस्काउंट और उपलब्धता
रैम के आधार पर Realme Narzo N55 का 2 वैरिएंट बाजार में उपलब्ध है. 4GB/64GB वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है और इसके 6GB/128GB वैरिएंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत कंपनी ने 4GB रैम वैरिएंट पर 500 रुपये की छूट दे रही है. इसी तरह 6GB/128GB वैरिएंट पर खरीदारों को 1,000 रुपये की छूट मिल सकता है.
अतीक के सीलबंद लेटर में क्या है? डॉन के वकील ने कहा-चीफ जस्टिस और सीएम योगी को भेजी जा रही है चिट्ठी
Realme Narzo N55 : फोन में है ये फीचर्स
रियलमी Narzo N55 की डिस्प्ले साइज 6.72 इंच है. इस डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन फुल HD+. इसमें IPS LCD स्क्रीन दिया गया है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz, हैंडसेट के फ्रंट में पंच होल कैमरा कटआउट और फ्रंट कैमरा हाउसिंग है. रियलमी के इस लेटेस्ट हैंडसेट में MediaTek Helio G88 चिपसेट है. यह नया फोन 6GB तक रैम और 128GB तक की यूएफएस 2.2 इंटरनल स्टोरेज से लैस है. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो हैंडसेट में रियर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.