/financial-express-hindi/media/post_banners/iEn2i9YY2PZ5ARjEuBbc.jpg)
Realme Pad 2 launch date leaked:Realme Pad 2 बेहतर इमेज क्वालिटी के लिए O1 अल्ट्रा विज़न तकनीक के साथ भी आएगा.
Realme Pad 2 launch date leaked: Realme Pad 2 का इंतजार काफी समय से था और खबरों के मुताबिक पैड 19 जुलाई को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फ्लिपकार्ट पर एक लैंडिंग पेज से इस बात की जानकारी मिली, जिसे सबसे पहले GizmoChina द्वारा देखा गया है. पैड दोपहर 12 बजे Realme C53 के साथ लॉन्च होगा. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के लैंडिंग पेज से अब इसे हटा दिया गया है. अगर आप भी इसपर दाव लगाने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले जान लीजिए कि इसकी खूबियां क्या हैं?
Realme Pad 2: स्पेसिफिकेशन
Realme Pad 2 की कुछ प्रमुख विशेषताओं में 11.5-इंच एलसीडी, 120Hz तक की रिफ्रेश रेट, 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 85.2 फीसदी का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो शामिल है. इसके अलावा, आंखों पर कम दबाव पड़े और यूजर्स के साथ लंबे समय तक वीडियो का आनंद उठा सकें इसके लिए डिस्प्ले में ब्लू लाइट से सुरक्षा और डीसी डिमिंग भी होगी. Realme Pad 2 बेहतर इमेज क्वालिटी के लिए O1 अल्ट्रा विज़न तकनीक के साथ भी आएगा
Realme Pad 2: कैमरा और रैम
डिवाइस में क्वाड स्पीकर होंगे. अफवाहों के मुताबिक Realme Pad 2 मीडियाटेक हेलियो G99 द्वारा पॉवर्ड होगा जो एक मिड-रेंज चिपसेट है और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. Realme Pad 2 Android 13-आधारित Realme UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. कैमरे की बात करें तो, Realme Pad 2 में 8MP का फ्रंट कैमरा और 20MP का रियर कैमरा होने की बात कही गई है. अफवाहों से पता चलता है कि टैबलेट में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8360mAh की बैटरी भी होगी. Realme Pad 2 दो रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा: ग्रे और नीला. हालांकि, फ्लिपकार्ट का लीक पैड के लिए हरे और रंगों में भी पैड के लॉन्च होने का संकेत देता है. टैबलेट की कीमत अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी होगी.