/financial-express-hindi/media/post_banners/QuvjD0sqcFjyjBpyVc61.jpg)
Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme Q5 Carnival Edition को लॉन्च कर दिया है.
Realme Q5 Carnival Edition: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme Q5 Carnival Edition को लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन Realme Q5 का एक एडवांस वर्ज़न है, जिसे अप्रैल में पेश किया गया था. इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है. यहां हमने Realme Q5 Carnival Edition के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत से जुड़ी सभी जानकारी दी है. आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास है.
Realme Q5 कार्निवल एडिशन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Realme Q5 Carnival Edition में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.58-इंच का LCD पैनल दिया गया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट, 240Hz का टच सैंपलिंग रेट, 600 निट्स ब्राइटनेस और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है. यह डिवाइस साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है. स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12 ओएस बेस्ड Realme UI 3.0 स्किन मिलती है. Realme Q5 कार्निवल एडिशन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है. यह 12 जीबी LPDDR4x रैम, 7 जीबी तक एक्सपेंडेबल रैम और 256 जीबी UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है. डिवाइस में 60W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
Realme Q5 Carnival Edition में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. इसके रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. यह सामान्य कनेक्टिविटी फीचर्स प्रदान करता है, जिसमें डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.1ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS और एक USB-C पोर्ट शामिल हैं. Realme Q5 कार्निवल एडिशन में रेगुलर Q5 के समान ही फीचर्स हैं. हालांकि, इसमें ज्यादा RAM और स्टोरेज दिए गए हैं.
Realme Q5 कार्निवल एडिशन की कीमत
Realme Q5 Carnival Edition को 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लॉन्च किया गया है. चीन में फोन की कीमत 2,399 युआन (करीब 32,000 रुपये) है. यह स्मार्टफोन योल, व्हाइट और फैंटम कलर में आता है. बता दें कि रेगुलर रियलमी Q5 स्मार्टफोन भी इन्हीं तीन कलर में आता है. फोन 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज में आता है.