scorecardresearch

रियलमी भारत में खोलेगी 50 स्टोर, उतारे नए मिड रेंज स्मार्टफोन Realme 7 और 7 Pro; जानें कीमत व फीचर्स

इसके लिए कंपनी ने एक्सप्रेशंस ऑफ इंट्रेस्ट भी आमंत्रित किए हैं.

इसके लिए कंपनी ने एक्सप्रेशंस ऑफ इंट्रेस्ट भी आमंत्रित किए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Realme to open 50 stores in India, realme 7 and realme 7 pro launched in india, know price and specifications

Realme to open 50 stores in India, realme 7 and realme 7 pro launched in india, know price and specifications

रियलमी (Realme) ने भारत में फ्रेंचाइजी मॉडल पर 50 एक्सक्लूसिव स्टोर खोलने की योजना बनाई है. इसके लिए कंपनी ने एक्सप्रेशंस ऑफ इंट्रेस्ट भी आमंत्रित किए हैं. यह घोषणा रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट और रियलमी इंडिया व यूरोप के सीईओ माधव शेठ ने रियलमी 7 और रियलमी 7 प्रो की लॉन्चिंग के दौरान की. उन्होंने कहा कि भारत में हम यूजर्स को वन स्टॉप एक्सपीरियंस देने के लिए अपने विजन का विस्तार कर रहे हैं. हमने 50 एक्सक्लूसिव स्टोर खोलने की योजना बनाई है ताकि रियलमी कंज्यूमर्स अधिक रियलमी स्मार्टफोन और AIoT प्रॉडक्ट का एक्सपीरियंस ले सकें.

Realme 7 और Realme 7 Pro की कीमत

रियलमी 7 प्रो की भारत में कीमत 19,999 रुपये से शुरू है. यह दाम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. Realme 7 Pro के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. स्मार्टफोन मिरर ब्लू और मिरर व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा. वहीं रियलमी 7 की कीमत 14,999 रुपये से शुरू है. यह दाम 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जो 16,999 रुपये में उपलब्ध होगा. यह फोन मिस्ट ब्लू और मिस्ट व्हाइट रंग में बिकेगा.

Advertisment

Realme 7 Pro की पहली सेल फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे आएगी. हालांकि Realme 7 की पहली सेल इन्हीं दो प्लेटफॉर्म पर 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे आएगी. भविष्य में फोन की बिक्री ऑफलाइन स्टोर्स में भी होगी.

Realme 7 Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • ड्युअल-सिम (नैनो)
  • एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI
  • 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो
  • होल पंच डिस्प्ले डिजाइन
  • ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर
  • क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस- एफ/1.8 लेंस के साथ 64 एमपी Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर+ 8 एमपी सेकेंडरी कैमरा+ 2 एमपी मोनोक्रोमसेंसर+ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 एमपी कैमरा
  • सेल्फी के लिए एफ/ 2.5 अपर्चर के साथ 32 एमपी फ्रंट कैमरा
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
  • 4,500 mAh बैटरी. यह कंपनी की 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है.

Oppo F17 Pro भारत में लॉन्च, एयर जेश्चर फीचर के साथ मिलेगा क्वाड कैमरा सेटअप; जानें कीमत

Realme 7 स्पेसिफिकेशंस

  • डुअल-सिम (नैनो)
  • एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI
  • 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ.
  • पंच होल डिस्प्ले
  • ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर
  • क्वाड रियर कैमरा सेटअप- प्राइमरी कैमरा 64 एमपी+ 8 एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा+ 2 एमपी मोनोक्रोम शूटर+ 2 एमपी कैमरा
  • सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर
  • 5,000 एमएएच बैटरी. यह 30 वॉट डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.