New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/OXvRm1YDjVNXTPK8gjdG.jpg)
Realme ने अपना पहला 5G स्मार्टफोन Realme X50 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 65 वॉट सुपरडार्ट फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और दो सेल्फी कैमरों से लैस है. Realme X50 Pro 5G को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है. Realme X50 Pro 5G को मॉस ग्रीन और रस्ट रेड रंग में उतारा गया है. इसकी टक्कर iQoo 3 से होगी. iQoo 3 भारत में 25 फरवरी को लॉन्च किया जाना है.
Advertisment
6 GB/128 GB के बेस वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है. 8 GB/128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 39,999 रुपये और प्रीमियम मॉडल 12 GB/256 GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन की बिक्री सोमवार शाम 6 बजे से Flipkart और Realme.com पर शुरू होगी.
Realme X50 Pro 5G स्पेसिफिकेशंस
- ड्युअल सिम
- एंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी UI
- 6.44 इंच Super AMOLED डिस्प्ले, 2400x1080 पिक्सल्स FHD+ रिजॉल्यूशन
- कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
- octa-core क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, एड्रेनो 650 GPU
- रियर में चार कैमरे- f/1.8 अपर्चर के साथ 64 MP Samsung GW1 प्राइमरी कैमरा+ 8 MP वाइड एंगल शूटर+ 12 MP टेलीफोटो सेंसर+ 2 MP पोर्ट्रेट कैमरा
- फ्रंट में दो सेल्फी कैमरे- f/2.5 अपर्चर के साथ 32 MP Sony IMX 616 सेंसर+ अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 8 MP सेकंडरी कैमरा
- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
- 4,200 mAh बैटरी
- Dolby Atmos के साथ 1216 सुपर लीनियर स्पीकर्स
Jio के बाद मुकेश अंबानी का अगला ‘मास्टर प्लान’, इस बिजनेस में लगा सकते हैं बड़ा दांव