/financial-express-hindi/media/post_banners/1naiToZ1AiKwi6cGLbd8.jpg)
रियलमी (Realme) ने भारत में गुरुवार को अपने नए स्मार्टफोन Realme X7 Pro 5G और Realme X7 5G को लॉन्च किया है.
Realme X7 Series Launched in india: रियलमी (Realme) ने भारत में गुरुवार को अपने नए स्मार्टफोन Realme X7 Pro 5G और Realme X7 5G को लॉन्च किया है. इन्हें चीन में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. दोनों फोन्स 5G सपोर्ट के साथ आते हैं. Realme X7 Pro में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, वहीं Realme X7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
कीमत
भारत में Realme X7 Pro 5G की कीमत 29,999 रुपये इसके एकमात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. दूसरी तरफ, Realme X7 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये और 8GB रैम, 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है.
Realme X7 Pro- स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Realme UI मौजूद है. इसमें 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए 5th जनरेशन कॉर्निंग ग्लास है. फोन में ऑक्टा-कोर Dimensity 1000+ SoC प्रोसेसर और Mali-G77 ग्राफिक्स प्रोसेसर मौजूद है. फोन में 8GB की रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट है. स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद है.
Realme X7 Pro- कैमरा
Realme X7 Pro में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.8 लेंस के साथ, 8 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.25 लेंस के साथ, 2 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.4 लेंस के साथ और 2 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.4 लेंस के साथ है. फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल कै कैमरा f/2.45 लेंस के साथ दिया गया है.
Realme X7- स्पेसिफिकेशन्स
Realme X7 डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Realme UI मौजूद है. इसमें जल्द ही Realme UI 2.0 अपडेट आएगा. इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले 1,080x2,400 पिक्सल के साथ है. फोन में मीडिया टेक Dimensity 800U 5G SoC प्रोसेसर मौजूद है. फोन में 8GB तक की रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, GPS, NFC और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट है. फोन में एक इन-डिस्प्ले फिगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. स्मार्टफोन में 4,310mAh की बैटरी मौजूद है, जो 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
BSNL का ग्राहकों के लिए खास ऑफर, आधी राशि देकर कर सकते हैं बकाया का भुगतान
Realme X7- कैमरा
Realme X7 के कैमरा की बात करें, तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.8 लेंस के साथ, 8 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.3 लेंस के साथ और 2 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.4 लेंस के साथ है. फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल कै कैमरा f/2.5 लेंस के साथ दिया गया है.