/financial-express-hindi/media/post_banners/MKk0r3sRlPHa60oUzUIm.jpg)
Xiaomi ने मंगलवार को चीन में दो नए 5G स्मार्टफोन्स Redmi 10X and Redmi 10X Pro को लॉन्च किया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/vEe4pUOcgehxFsf3KxH5.jpg)
Xiaomi ने मंगलवार को चीन में दो नए 5G स्मार्टफोन्स Redmi 10X and Redmi 10X Pro को लॉन्च किया है. ये दोनों बजट स्मार्टफोन्स हैं. जहां Redmi 10X में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, वहीं Redmi 10X Pro में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. कंपनी ने साथ में Redmi 10X 4G मॉडल भी लॉन्च किया है लेकिन यह वेरिएंट Redmi Note 9 का रिब्रांडेड वर्जन ही दिखता है.
कीमत
Redmi 10X के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,599 युआन (लगभग 17,000 रुपये) है. इस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फोन को 2,399 युआन (लगभग 25,500 रुपये) में खरीदा जा सकता है. वहीं, Redmi 10X के 6GB/128GB वाले वेरिएंट की कीमत 1,799 युआन (लगभग 19,000 युआन) और 8GB/128GB वाले फोन की कीमत
2,099 युआन (लगभग 22,000 रुपये) है.
Redmi 10X Pro के बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 2,299 युआन (लगभग 25,000 रुपये) है. इसके टॉप वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 2,599 युआन (लगभग 27,500 रुपये) रखी गई है.
स्पेसिफिकेशन्स
दोनों डुअल सिम (नैनो) फोन हैं जिनमें ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 12 जो एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है. इसके साथ दोनों स्मार्टफोन में 6.57 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है. इनमें 7nm मीडियाटेक Dimensity 820 प्रोसेसर दिया गया है. फोन्स में 8GB तक की रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा.
Redmi 10X में 4,520mAh की बैटरी 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है. Redmi 10X Pro में यही बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.1, NFC, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप सी पोर्ट और वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac है. दोनों फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
Realme ने भारत में उतारा पहला Smart TV, कीमत 12999 रु से शुरू; Xiaomi, Vu जैसे ब्रांड से होगी टक्कर
कैमरा
कैमरे की बात करें, तो Redmi 10X में ट्रिपल कैमरा सेटअप बैक पर है जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
Redmi 10X Pro में क्वॉड कैमरा सेटअप है जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो शूटर है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मनेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.