/financial-express-hindi/media/post_banners/lcw0t4uxohwAuizlJqzm.jpg)
Redmi 8A Dual की भारतीय बाजार में बिक्री आज से शुरू हो गई है.
Redmi 8A Dual की भारतीय बाजार में बिक्री आज से शुरू हो गई है.Redmi 8A Dual की भारतीय बाजार में बिक्री मंगलवार से शुरू हो गई है. कंपनी का यह नया स्मार्टफोन Redmi 8A का अपग्रेड है. इस स्मार्टफोन में 18W का फार्स्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. स्मार्टफोन में “Aura X Grip” डिजाइन है जिसमें P2i नैनो-कोटिंग दी गई है. फोन में डुअल सरियर कैमरा सेटअप है. इसके अलावा फोन में VoLTE और VoWiFi सपोर्ट मौजूद है. Redmi 8A Dual का भारतीय बाजार में Realme C3 और Infinix Hot 8 से मुकाबला रहेगा. यह स्मार्टफोन मिडनाइट ग्रे, सी ब्लू, स्काई व्हाइट कलर में उपलब्ध है.
कीमत और उपलब्धता
Redmi 8A डुअल का 2GB रैम और 32GB वाला बेस वेरिएंट भारतीय बाजार में 6,499 रुपये की कीमत में मिल रहा है. इसका 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला मॉडल 6,999 रुपये में मौजूद है. यह फोन बिक्री के लिए अभी Mi.com, Mi होम स्टोर्स और अमेजन पर उपलब्ध है और जल्द ही रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन वेंडर्स भी उपलब्ध होगा. लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Mi.com पर ग्राहकों को खरीदारी करते समय ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 5 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. आज दोपहर 12 बजे से यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है.
फीचर्स
Redmi 8A Dual में एंड्रॉयड 9 पाई है और इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले और कॉर्निंग ग्लास 5 प्रोटेक्शन मौजूद है. इसके साथ ही 19:9 का एक्सपेक्ट रेश्यो दिया गया है. स्मार्टफोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 439 SoC प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए Redmi 8A Dual में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
रेलवे स्टेशन पर अब नहीं मिलेगा Free WiFi, गूगल बंद करने जा रही है ये खास प्रोग्राम
Redmi Power Bank की भी बिक्री शुरू
इसके साथ ही आज से Redmi के Redmi Power Bank की भी बिक्री शुरू हुई जो 10,000mAh और 20,000mAh वेरिएंट में आते हैं. इसे आप Mi.com और होम स्टोर्स से खरीद सकते हैं. Xiaomi के मुताबिक, इसे कुछ समय बाद अमेजन पर भी उपलब्ध होगा. 10,000mAh वाले वेरिएंट की कीमत 799 रुपये और 20,000mAh वाले वेरिएंट का दाम 1,499 रुपये रखा गया है. 10,000mAh वाला वेरिएंट 10W और 20,000mAh वर्जन 18W का फार्स्ट चार्जिंग सपोर्ट देता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us