/financial-express-hindi/media/post_banners/E4bbBkkqv3Ewg9oxa2uc.jpg)
Xiaomi ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Redmi 9 लॉन्च किया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/lau1TVUEfpJOBC4vGRSA.jpg)
Redmi 9Price in India, Specifications, Features: Xiaomi ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Redmi 9 लॉन्च किया है. इससे एक महीने पहले चीनी कंपनी ने देश में Redmi 9 Prime पेश किया था. फोन के मेन फीचर्स की बात करें, तो इसमें डुअल रियर कैमरे और 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. पिछले साल भारत में कंपनी ने Redmi 8 लॉन्च किया था.
कीमत
Redmi 9 की भारतीय बाजार में कीमत 8,999 रुपये इसके 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है, जबकि इसके 128GB स्टोरेज ऑप्शन को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज में आता है. Redmi 9 की भारतीय बाजार में बिक्री अमेजन और Mi.com के जरिए होगी. इसकी पहली सेल 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इसके बाद फोन जल्द ही Mi होम स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा.
कैमरा
Redmi 9 के कैमरा की बात करें, तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर है. नए फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम (नैनो) फोन हा जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ MIUI 12 दिया गया है. स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस Dot View डिस्प्ले 720x1,600 पिक्सल और 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ मौजूद है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर है. फोन की रैम 4GB है.
Redmi 9 में 64GB और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. फोन के रियर में फिंगप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.