scorecardresearch

नया बजट स्मार्टफोन Redmi 9 Power Vs Samsung Galaxy M11: कैमरा, बैटरी, फीचर्स में कौन है बेहतर

Redmi 9 Power Vs Samsung Galaxy M11: Xiaomi ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi 9 Power लॉन्च किया है.

Redmi 9 Power Vs Samsung Galaxy M11: Xiaomi ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi 9 Power लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Redmi 9 Power Vs Samsung Galaxy M11 know price specifications camera features comparison

Xiaomi ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi 9 Power लॉन्च किया है.

Redmi 9 Power Vs Samsung Galaxy M11: Xiaomi ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi 9 Power लॉन्च किया है. नए फोन के मेन फीचर्स में चार रियर कैमरे हैं. इसमें लेटेस्ट MIUI 12 भी दिया गया है. दूसरे मेन फीचर्स में, क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर मौजूद है. इस बजट फोन को भारतीय बाजार में Samsung Galaxy M11 से कड़ी टक्कर मिलेगी. आइए दोनों फोन की कीमत, फीचर्स और कैमरा के आधार पर तुलना करते हैं.

कीमत

Redmi 9 Power की भारत में कीमत 10,999 रुपये 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 11,999 रुपये है. स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इस फोन की पहली सेल 22 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसे ऑनलाइन अमेजन और Mi.com के अलावा ऑफलाइन Mi होम्स, Mi स्टूडियोज, और Mi स्टोर्स के जरिए खरीद सकेंगे. फोन को जल्द ही ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisment

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी M11 की कीमत 10,999 रुपये इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. यह फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में भी आता है, जिसको 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

कैमरा

Redmi 9 Power के कैमरा की बात करें, तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

दूसरी तरफ, Samsung Galaxy M11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा f/1.8 लेंस के साथ है. इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

भारत में Instagram Lite का एलान, यूजर्स का कम डेटा होगा खर्च

स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 9 Power एक डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 12 के साथ है. इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डॉट ड्रॉप डिस्प्ले 1,080x2,340 पिक्सल और 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ मौजूद है. फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी दिया गया है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर मौजूद है. फोन में 4GB की रैम और 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. स्मार्टफोन में फिंगप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. फोन में 6,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Samsung Galaxy M11 डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसके अलावा फोन में 6.4 इंच का एचडी प्लस (720×1560 पिक्सल) का इनफिनिटी O डिस्प्ले पैनल 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है. इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 450 SoC प्रोसेसर मौजूद है. फोन में 3GB और 4GB का रैम ऑप्शन के साथ 32GB और 64GB का स्टोरेज ऑप्शन मौजूद है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद है. फोन के बैक में फिंगप्रिंट सेंसर भी है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Samsung Galaxy Xiaomi