scorecardresearch

Redmi 9 Prime launched: Xiaomi ने उतारा नया बजट स्मार्टफोन, Realme Narzo 10 और Samsung Galaxy M11 से मुकाबला

Redmi 9 Prime launched in India: Xiaomi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 9 Prime को लॉन्च किया है.

Redmi 9 Prime launched in India: Xiaomi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 9 Prime को लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Redmi 9 Prime launched: Xiaomi ने उतारा नया बजट स्मार्टफोन, Realme Narzo 10 और Samsung Galaxy M11 से मुकाबला

Redmi 9 Prime launched in India: Xiaomi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 9 Prime को लॉन्च किया है.

Redmi 9 Prime launched in india know price specifications features camera Redmi 9 Prime launched in India: Xiaomi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 9 Prime को लॉन्च किया है.

Redmi 9 Prime launched in india today: Xiaomi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 9 Prime को लॉन्च किया है. फोन को जून महीने में स्पेन में लॉन्च किया गया था. स्मार्टफोन में मीडिया टेक हेलियो G80 SoC प्रोसेसर मौजूद है. दूसरे मेन फीचर्स में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल है. फोन चार कलर ऑप्शन में आता है. भारतीय बाजार में इस फोन का मुकाबला Realme Narzo 10 और Samsung Galaxy M11 से रहेगा.

कीमत

Advertisment

Redmi 9 Prime की भारतीय बाजार में कीमत 9,999 रुपये, इसके 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. फोन के 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है. फोन को देश में खरीदारी के लिए पहली बार 6 अगस्त को सुबह 10 बजे अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद फोन की 17 अगस्त से mi.com, अमेजन इंडिया, Mi होम स्टोर्स, और Mi स्टूडियोज के जरिए बिक्री होगी.

कैमरा

स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ दिया गया है. कैमरा सेटअप में 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Google Pixel 4a Vs OnePlus Nord: किस स्मार्टफोन में कितना दम; कीमत, फीचर्स और कैमरे की फुल डिटेल

स्पेसिफिकेशन्स

यह एक डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है. फोम में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G80 SoC प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 4GB की रैम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाईफाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, IR ब्लास्टर और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया जाएगा. फोन में रियर माउंटेड फिंगप्रिंट सेंसर भी है.

Redmi 9 Prime में 5,020mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. हालांकि, फोन 10W चार्जर के साथ आता है. इसके साथ फोन 163.32x77.01x9.1mm और 198 ग्राम वजन के साथ आता है.

Xiaomi