/financial-express-hindi/media/post_banners/CX8GbCB7rK4JHSoIBmeH.jpg)
आइए इन दोनों फोन की कीमत, फीचर्स और कैमरा के आधार पर तुलना करते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/siC3vFE3G69bDLRLIRkO.jpg)
Xiaomi ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Redmi 9 लॉन्च कर दिया है. फोन के मेन फीचर्स की बात करें, तो इसमें डुअल रियर कैमरे और 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. भारतीय बाजार में इस फोन का सीधा मुकाबला रियलमी के बजट स्मार्टफोन Realme C12 से रहेगा. आइए इन दोनों फोन की कीमत, फीचर्स और कैमरा के आधार पर तुलना करते हैं.
कीमत
Redmi 9 की भारतीय बाजार में कीमत 8,999 रुपये इसके 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है, जबकि इसके 128GB स्टोरेज ऑप्शन को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
दूसरी तरफ, Realme C12 की भारतीय बाजार में कीमत 8,999 रुपये इसके सिंगल 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है.
कैमरा
Redmi 9 के कैमरा की बात करें, तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर है. नए फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
वहीं, Realme C12 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं. सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
Paytm से घर बैठे बुक करें अपना LPG सिलिंडर, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 9 डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ MIUI 12 दिया गया है. स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस Dot View डिस्प्ले 720×1,600 पिक्सल और 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ मौजूद है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर है.
Redmi 9 में 64GB और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Realme C12 भी डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो और 88.7 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ दी जाएगी. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर है.
इस फोन में 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 6,000mAh की बैटरी है जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें सुपर पावर सेविंग मोड भी है जिसमें चार्जर के बिना 2.9 दिन चलने का दावा किया गया है.