/financial-express-hindi/media/post_banners/TM2DhGfu2eiLulYrvlT4.jpg)
Redmi 9i Vs Realme C12: आइए दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत, फीचर्स और कैमरा के आधार पर तुलना करते हैं.
अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 10 हजार से कम है, तो आपके लिए पिछले दिनों Redmi 9i भारत में लॉन्च हुआ. इसके मेन फीचर्स में नॉच्ड डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, सिंगल रियर कैमरा और ऑक्टा कोर मीडिया टेक प्रोसेसर मौजूद है. Redmi 9i दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन और तीन अलग कलर में आता है. भारतीय बाजार में इसकी मुकाबला Realme C12 से रहेगा. आइए दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत, फीचर्स और कैमरा के आधार पर तुलना करते हैं.
कीमत
Redmi 9i की कीमत 8,299 रुपये इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन और 9,299 रुपये 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है.
वहीं, Realme C12 की भारतीय बाजार में कीमत 8,999 रुपये इसके सिंगल 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है.
कैमरा
Redmi 9i में बैक पर 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ मौजूद है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
दूसरी तरफ, Realme C12 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/2.2 लेंस के साथ, 2 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.4 लेंस और 2 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.4 लेंस के साथ दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.4 लेंस के साथ मौजूद है.
WhatsApp के ‘एक्सपायरिंग मीडिया’ फीचर की दिखी झलक, कुछ इस तरह करेगा काम
स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 9i में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड MIUI 12 मौजूद है. फोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 720×1,600 पिक्सल, 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G25 SoC प्रोसेसर मौजूद है. फोन में 4GB की रैम के साथ 64GB और 128GB का स्टोरेज ऑप्शन है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Redmi 9i में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Realme C12 में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो और 88.7 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ दी जाएगी. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर है. इस फोन में 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन में 6,000mAh की बैटरी है जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें सुपर पावर सेविंग मोड भी है जिसमें चार्जर के बिना 2.9 दिन चलने का दावा किया गया है.