/financial-express-hindi/media/post_banners/TqeVMm823kk4jrphFiAl.jpg)
Redmi A1 भारत में 6 सितंबर को 12PM पर लॉन्च होगा.
Redmi A1: रेडमी (Redmi) अपना पहला A सीरीज स्मार्टफोन Redmi A1 भारत में लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने इसकी जानकारी दी है. Redmi ने इस नए फोन के लॉन्च होने की तारीखों का एलान भी कर दिया है. चर्चित माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर कंपनी ने Redmi A1 फोन के डिजाइन के बारे में बताया है.
जानें कब होगी लॉन्च और कितनी है कीमत
रेडमी का नया फोन Redmi A1 भारत में अगले हफ्ते 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इस दिन अपना एक और फोन Redmi 11 Prime सीरीज लॉन्च करेगी. Redmi A1 फोन बाजार में एंट्री लेवल बजट की होगी. हालांकि अभी तक फोन की कीमत से पर्दा नहीं उठा है उम्मीद की जा रही है कि देश में इस नए फोन की कीमत 10,000 रुपये के आसपास होगी.
Holiday Loan: विदेश में छुट्टियां मनाने के लिए चाहिए लोन! आवेदन करते समय इन बातों का रखें ध्यान
नए Redmi A1 फोन में होगा ये सब
Redmi A1 फोन का डिस्प्ले HD होगा. डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में स्क्रीन को बड़ा व अनोखा लुक देने और बिल्कुल किसी बुलबुले की तरह कैमरे के हिस्से को अलग दिखाने के लिए ट्रेंडी वाटरड्रॉप नॉच टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया होगा. इस फोन का कैमरा सेटअप डुअल होगा और कैमरे का अरेंजमेंट वर्टिकल होगा. डुअल सेटअप रियर कैमरे वाले इस फोन में LED Flash के साथ आएगा. Redmi A1 फोन में MediaTek Helio A22 chipset क्वॉड कोर प्रोसेसर लगा होगा. जानकारी के मुताबिक नए फोन में 3GB RAM और स्टोरेज 32GB या 64GB होगा. इस फोन में पॉवर बटन और आवाज घटाने बढ़ाने के लिए वाल्यूम बटन दाएं तरफ सेट किया गया होगा और सिम कार्ड लगाने के लिए ट्रे बाएं तरफ दिया गया होगा. Redmi A1 फोन की डिजाइन लेदर जैसी बनावट (leather-like texture design) के साथ आएगी. Redmi A1 फोन क्लीन एंड्राएड ओएस (clean Android OS) बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम काम करेगा. Redmi A1 फोन में बैटरी 5,000 mAh का हो सकता है. फास्ट चार्जिंग को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है. उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को तीन कलर में पेश करेगी- ब्लैक (Black), ग्रीन (Green) और ब्लू (Blue)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us