scorecardresearch

Redmi K30 Pro हुआ लॉन्च, फोन में 4 कैमरे, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi के सब ब्रांड Redmi ने K30 Pro को लॉन्च कर दिया है.

Xiaomi के सब ब्रांड Redmi ने K30 Pro को लॉन्च कर दिया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Redmi K30 Pro launched with quad rear camera setup know price features specifications camera

Redmi K30 Pro launched with quad rear camera setup know price features specifications camera Xiaomi के सब ब्रांड Redmi ने K30 Pro को लॉन्च कर दिया है.

Xiaomi के सब ब्रांड Redmi ने K30 Pro को लॉन्च कर दिया है. इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन के जूम एडिशन को भी लॉन्च किया है. फोन में क्वॉड कैमरा रियर सेटअप दिया गया है. यह कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया अब तक का सबसे महंगा फोन है. इसकी शुरुआती कीमत 32,500 रुपये है. Redmi K30 Pro स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने Redmi स्मार्ट टीवी को भी लॉन्क किया है जिसमें 98 इंच की स्क्रीन दी गई है.

Advertisment

Redmi K30 Pro की शुरुआती कीमत 2,999 युआन (लगभग 32,500 रुपये) इसके बेस 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए है. जबकि फोन के 8GB + 128GB मॉडल को 3,399 युआन (36,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है. फोन का टॉप वेरिएंट 8GB + 256GB की कीमत 3,699 युआन (लगभग 40,000 रुपये) रखी गई है.

स्पेसिफिकेशन्स

यह डुअल सिम (नैनो) फोन है जिसमें एंड्रॉयड 10 मौजूद है. स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस HDR10+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर दिया गया है. Redmi K30 Pro में 256GB तक का स्टोरेज है. इसमें 4,700mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाईफाई 6, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है. स्मार्टफोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी है. फोन स्काई ब्लू, मूनलाइट व्हाइट, स्टारिंग पर्पल और स्पेस ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है.

कैमरा

कैमरा की बात करें, तो Redmi K30 Pro में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर है. इसके अलावा फोन में 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Jio Vs Vodafone Idea Vs Airtel: ‘वर्क फ्रॉम होम’ के लिए बेस्ट प्लान, रोजाना 3GB तक का डेटा

Redmi Smart TV Max भी लॉन्च

publive-image

कंपनी ने मंगलवार को Redmi Smart TV Max भी लॉन्च किया जिसमें 98 इंच की बड़ी स्क्रीन मौजूद है. कंपनी के मुताबिक, यह स्क्रीन एक स्टैंडर्ड सिंगल मैटरेस बेड से भी 13.6 फीसदी लंबी है. इसमें 64GB का इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. Redmi Smart TV Max की कीमत चीन में 19,999 युआन (लगभग 2,15,600 रुपये) है. इसमें 4K डिस्प्ले के अलावा 4GB की रैम है. टीवी में XioaAI बिल्ट-इन, होम कंट्रोल सेंटर और बड़े वीडियो और ऑडियो रिसोर्स हैं.

Xiaomi