/financial-express-hindi/media/post_banners/9fsG4TbVu3qxP37D4Hbu.jpg)
Xiaomi ने गुरुवार को अपनी Redmi K40 सीरीज को लॉन्च किया है.
Redmi K40 Series Launched: Xiaomi ने गुरुवार को अपनी Redmi K40 सीरीज को लॉन्च किया है. अभी इस सीरीज के तीन फोन्स Redmi K40, Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro+ को चीन में लॉन्च किया गया है. जहां Redmi K40 में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर दिया गया है, वहीं Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro+ में क्वॉकलम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर मौजूद है. कंपनी के तीनों स्मार्टफोन्स में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं.
कीमत
Redmi K40 की कीमत 1,999 युआन (लगभग 22,500 रुपये) इसके बेस 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. जबकि, फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,199 युआन (करीब 24,700 रुपये), 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 2,499 युआन (करीब 28,000 रुपये) और टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,699 युआन (30,400 रुपये) है.
Redmi K40 Pro के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 31,500 रुपये) है. फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 2,999 युआन (33,800 रुपये), 8GB रैम और 256GB मॉडल को 3,299 युआन (करीब 37,000 रुपये) है. दूसरी तरफ, Redmi K40 Pro+ के एकमात्र 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को 3,699 युआन (41,600 रुपये) में खरीदा जा सकता है.
Redmi K40- कैमरा
Redmi K40 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर मौजूद है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेंसर है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
Redmi K40- स्पेसिफिकेशन्स
इसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 12 के साथ है. फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस E4 डिस्प्ले मौजूद है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक का स्टोरेज दिया गया है. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.
Xiaomi ने इस फोन में 4,520mAh की बैटरी दी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Redmi K40 Pro- कैमरा
Redmi K40 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है.
Redmi K40 Pro- स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 के साथ MIUI 12 है. फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 8GB की रैम और 256GB तक का स्टोरेज है. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.
स्मार्टफोन में 4,520mAh की बैटरी मौजूद है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Redmi K40 Pro+- स्पेसिफिकेशन्स
इसमें Redmi K40 Pro के समान हार्डवेयर मौजूद है. हालांकि, इसमें 12GB की रैम और 256GB का स्टोरेज है. फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर मिलेगा. बाकी स्पेसिफिकेशन्स Pro मॉडल के समान है.