scorecardresearch

Redmi K50i और Redmi Buds 3 Lite भारत में लॉन्च, 64MP कैमरा और 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेंगे कई फीचर्स

भारत में Redmi K50i की कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं, Redmi Buds 3 Lite की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है.

भारत में Redmi K50i की कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं, Redmi Buds 3 Lite की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Redmi K50i, Redmi Buds 3 Lite

Xiaomi ने आज भारत में Redmi K50i स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है.

Redmi K50i, Redmi Buds 3 Lite launched in India: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने आज भारत में Redmi K50i स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह तीन सालों में भारत में खात तौर पर पहला Redmi K-सीरीज फोन है. इसके साथ ही, Xiaomi ने Redmi Buds 3 Lite एंट्री-लेवल वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च किया है. भारत में Redmi K50i की कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं, Redmi Buds 3 Lite की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. आइए जानते हैं कि इनमें क्या खास है.

Amazon Prime Day 2022: Apple, Samsung और OnePlus स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट, हजारों रुपये बचाने का मौका

Redmi K50i, Redmi Buds 3 Lite: भारत में कीमत और और ऑफर

Advertisment

Redmi K50i के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की शुरुआती कीमत 25,999 रुपये रखी गई है. वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वर्ज़न को आप 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Redmi K50i की बिक्री 23 जुलाई से mi.com, Mi Home, Amazon, रिटेल स्टोर और क्रोमा पर शुरू होगी. अर्ली बर्ड ऑफर्स में ICICI बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट व EMI और 2,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है. अगर आपके पास पहले से Redmi K20 Pro स्मार्टफोन है तो आप इसे एक्सचेंज कर सकते हैं और Redmi K50i पर 8,050 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. ऑफलाइन खरीदारी पर K50i के साथ IR कंट्रोल वाला Xiaomi स्मार्ट स्पीकर मिल सकता है, जिसकी कीमत 4,999 रुपये है.

Redmi Buds 3 Lite की बात करें तो भारत में इसकी बिक्री mi.com, Mi Home, Amazon और Mi Studio पर होगी. इसे 31 जुलाई से 1,999 रुपये में खरीद सकेंगे. पहले 48 घंटों तक Xiaomi इसे 1,499 रुपये की रियायती कीमत पर बेचेगा.

Redmi K50i: स्पेक्स, फीचर्स

  • Redmi K50i में फास्ट 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच 1080p LCD डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek डाइमेंशन 8100 मिलती है. इसे 8GB तक RAM LPDDR5 RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. सॉफ्टवेयर Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 है.
  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड और दूसरा 2MP मैक्रो शूटर है. इसके अलावा 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.
  • K50i में 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,080mAh की बैटरी दी गई है. इसमें IP53 रेटिंग और बायोमेट्रिक्स के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर हैं.
  • फोन 12 5G बैंड को सपोर्ट करता है और तीन रंगों- फैंटम ब्लू, क्विक सिल्वर और स्टील्थ ब्लैक में उपलब्ध है.

IndusInd Bank Q1FY23 Results: इंडसइंड बैंक को जून तिमाही में जबरदस्त मुनाफा, 61% बढ़कर 1,631 करोड़ पर पहुंचा

Redmi Buds 3 Lite: स्पेक्स, फीचर्स

publive-image

Redmi Buds 3 Lite एक स्लीक और लाइटवेट स्प्लैश रेसिस्टेंट डिज़ाइन और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ दी गई है. इसमें आपको 6 मिमी डायनेमिक ड्राइवर और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी मिलती है. इस ईयरबड्स में टच सेंसर दिया गया है और कम लेटेंसी गेमिंग के लिए गेमिंग मोड से भी लैस होते हैं.

Technology News Xiaomi Redmi Note