scorecardresearch

Redmi K50i 5G भारत में 20 जुलाई को होगा लॉन्च, 64MP कैमरे के साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलने की उम्मीद

Redmi ने इस स्मार्टफोन की एक तस्वीर शेयर की है जिससे पता चलता है कि यह स्मार्टफोन नीले रंग का होगा और इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा.

Redmi ने इस स्मार्टफोन की एक तस्वीर शेयर की है जिससे पता चलता है कि यह स्मार्टफोन नीले रंग का होगा और इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Redmi K50i 5G

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Redmi ने एलान किया है कि वह इस महीने के अंत में 20 जुलाई को भारत में एक नया K-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.

Redmi K50i 5G: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Redmi ने एलान किया है कि वह इस महीने के अंत में 20 जुलाई को भारत में एक नया K-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इस नए स्मार्टफोन का नाम Redmi K50i 5G है. कंपनी द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन नीले रंग का होगा और इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. Redmi K50i स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य कोई जानकारी अभी तक आधिकारिक तौर पर साझा नहीं की गई है, लेकिन लॉन्च होने से पहले हमें इस स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चलने की उम्मीद है.

हर टैक्सपेयर्स के लिए अलग होती है रिटर्न फाइल करने की लास्ट डेट, चेक करें आपके केस में क्या है डेडलाइन

Advertisment

Redmi K50i स्मार्टफोन Redmi K20 और K20 Pro के बाद भारत में पहला Redmi K-सीरीज फोन होगा. वहीं, बाद के के-सीरीज़ फोन चीन में लॉन्च हुए हैं, ये फोन अक्सर भारत में पोको डिवाइस के रूप में आते हैं. कुछ उदाहरण में Redmi K30 हैं जो यहां पोको X2 के रूप में आए थे. या Redmi K40 गेमिंग एडिशन को यहां Poco F3 GT के नाम से लॉन्च किया गया है. हालांकि, Redmi K50i कथित तौर पर चीन के K- सीरीज़ के फोन पर बेस्ड नहीं है, बल्कि ब्रांड के नोट लाइनअप पर बेस्ड है.

CBSE Results: दसवीं-बारहवीं के रिजल्ट में ‘कोई देरी नहीं’, जुलाई के आखिर में होगा ऐलान, बोर्ड के अधिकारी का दावा

Redmi K50i: हो सकते हैं ये फीचर्स

  • Redmi K50i के Redmi Note 11T Pro+ पर बेस्ड होने की उम्मीद है, जिसे इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था. अगर यह सच है, तो हम इसे काफी हद तक समान स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च होते हुए देख सकते हैं.
  • इसमें 6.6-इंच FHD + 144Hz IPS LCD स्क्रीन, एक डाइमेंशन 8100 चिपसेट, एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है.
  • कैमरे में 64MP मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर मिलने की उम्मीद है.
  • इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400mAh की बैटरी दी जा सकती है.
  • भले ही Redmi भारत में K50i को रीब्रांड करे लेकिन डिवाइस के भारतीय वर्ज़न में इसके स्पेसिफिकेशन बदल सकता है. हमें अगले कुछ हफ़्तों में Redmi K50i के बारे में और जानकारी मिलेगी.

(इनपुट-पीटीआई)

Technology News Smartphones