/financial-express-hindi/media/post_banners/W4bIlc30o59HEpUUsHkd.jpg)
शाओमी ने गुरुवार को भारत में Redmi Note 10S और Redmi Watch को लॉन्च किया है. Redmi Note 10S को वैश्विक बाजारों में मार्च में लॉन्च किया गया था, जबकि Redmi Watch को चीन में नवंबर में लॉन्च किया गया था. स्मार्टवॉच का भारतीय वेरिएंट कुछ नए फीचर्स के साथ आता है. स्मार्टफोन के मेन फीचर्स की बात करें, तो इसमें मीडिया टेक हेलियो G95 SoC प्रोसेसर और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप शामिल है.
Redmi Note 10S- कीमत
Redmi Note 10S की भारतीय बाजार में कीमत 14,999 रुपये इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Redmi Watch की कीमत 3,999 रुपये है.
Redmi Note 10S- स्पेसिफिकेशन्स
यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ MIUI 12.5 मौजूद है. इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G95 SoC प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8GB तक की रैम और 128GB तक का स्टोरेज मौजूद है.
फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Redmi Note 10S में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैैमरा है.
Lava Z2 Max India Launch: 7,799 रु कीमत, 6,000mAh की शानदार बैटरी
Redmi Watch- स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टवॉच में 1.4 इंच का TFT LCD डिस्प्ले मौजूद है. इसमें ट्रैकिंग के लिए GPS और GLONASS के साथ कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1 दिया गया है. Redmi Watch 5 ATM वाटर रसिस्टेंट है और इसमें 200 वॉच फेस मिलते हैं. Xiaomi का कहना है कि Redmi Watch को एक बाच चार्ज करने पर 10 दिन तक की बैटरी मिलती है और इसे पूरा चार्ज करने में दो घंटे का समय लगता है.