/financial-express-hindi/media/post_banners/YU4zOnCrCgO7nhm8Rtil.jpg)
Redmi Note 11 4G: Redmi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 11 4G को लॉन्च कर दिया है.
Redmi Note 11 4G: Redmi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 11 4G को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को Redmi Note 11 सीरीज़ में लेटेस्ट एंट्री के रूप में लॉन्च किया गया है. इस सीरीज में पहले से ही Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro 5G और Redmi Note 11 Pro + 5G शामिल हैं. Redmi Note 11 4G 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा भी है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G88 प्रोसेसर और 6GB रैम है. नया Redmi Note फोन Redmi 10 और Redmi 10 Prime का थोड़ा अपडेटेड वर्जन है.
Redmi Note 11 4G की कीमत और उपलब्धता
नए Redmi Note 11 4G को चीन में लॉन्च किया गया है. चीन में Redmi Note 11 4G के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 युआन यानी लगभग 11,700 रुपये है. इसके अलावा आप इस फोन को 6GB RAM + 128GB स्टोरेज विकल्प के साथ भी खरीद सकते हैं. इस वैरिएंट की कीमत लगभग 12,800 रुपये तय की गई है. ये दोनों ही वैरिएंट तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं - Dreamy Clear Sky, Mysterious Blackland, and Time Monologue. एक दिसंबर से यह फोन चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. Redmi Note 11 4G स्मार्टफोन को चीन के अलावा अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसे लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है. हालांकि, इसे Redmi 10 (2022) के नाम से अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जा सकता है.
Redmi Note 11T 5G भारत में 30 नवंबर को होगा लॉन्च, हो सकते हैं ये फीचर
Redmi Note 11 4G स्पेसिफिकेशंस
- Redmi Note 11 4G में डुअल-सिम (नैनो) फीचर है. यह स्मार्टफोन Android 11 पर MIUI 12.5 आधारित है.
- इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है.
- इसका डिस्प्ले भी 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है और इसका कंट्रास्ट रेश्यो 1500:1 है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ ही 6GB तक LPDDR4X रैम है.
- इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है.
- सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Redmi Note 11 4G में f/2.0 लेंस के साथ फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है.
- Redmi Note 11 4G, 128GB ऑनबोर्ड EMMC 5.1 स्टोरेज के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, इन्फ्रारेड (IR) ब्लास्टर, जीपीएस/ ए-जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं. एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.
- इस स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग और 9W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है. यह सब मौजूदा Redmi Note 10 जैसा ही है।