scorecardresearch

Redmi Note 11S और Redmi Note 11 भारत में लॉन्च, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, जानें कीमत समेत तमाम डिटेल्स

Xiaomi Note 11 Series: भारत में Redmi Note 11S की कीमत 16,499 रुपये से शुरू होती है, वहीं Redmi Note 11 की कीमत 13,499 रुपये से शुरू होती है.

Xiaomi Note 11 Series: भारत में Redmi Note 11S की कीमत 16,499 रुपये से शुरू होती है, वहीं Redmi Note 11 की कीमत 13,499 रुपये से शुरू होती है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Redmi Note 11S, Note 11 launched in India with 108MP quad cameras: Everything to know

Xiaomi ने आज बुधवार को भारत में अपने दो नए बजट स्मार्टफोन्स Redmi Note 11S और Redmi Note 11 को लॉन्च कर दिया है.

Xiaomi Redmi Note 11 Series: Xiaomi ने आज बुधवार को भारत में अपने दो नए बजट स्मार्टफोन्स Redmi Note 11S और Redmi Note 11 को लॉन्च कर दिया है. इन स्मार्टफोन्स को पिछले महीने वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था. दोनों फोन काफी हद तक समान हैं. दोनों में अंतर केवल यह है कि Redmi Note 11S मॉडल में फास्टर चिप और ज्यादा पावरफुल प्राइमरी व सेल्फी कैमरा है. भारत में Redmi Note 11S की कीमत 16,499 रुपये से शुरू होती है, वहीं Redmi Note 11 की कीमत 13,499 रुपये से शुरू होती है.

Cement Sector: ACC, UTCEM समेत ये सीमेंट स्टॉक करेंगे आउटपरफॉर्म! बजट 2022 हो सकता है बूस्टर डोज

Redmi Note 11S और Note 11 की भारत में कीमत व उपलब्धता

Advertisment
  • Note 11S के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 16,499 रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा, इस स्मार्टफोन के 6GB/128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 17,499 रुपये और 8GB/128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 18,499 रुपये रखी गई है.
  • इसी तरह, Redmi Note 11 स्मार्टफोन की बात करें तो इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 13,499 रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा, इस स्मार्टफोन के 6GB/64GB वैरिएंट की कीमत 14,499 रुपये और 6GB/128GB वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये तय की गई है.
  • Redmi Note 11S स्मार्टफोन भारत में 21 फरवरी से Amazon, Mi.com, Mi Home और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. वहीं, Redmi Note 11 स्मार्टफोन भी इन्ही जगहों पर 11 फरवरी से उपलब्ध होगा.

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप पर किसी मैसेज को दो दिन बाद भी कर सकेंगे Delete for Everyone, जुड़ने जा रहा है यह खास फीचर

दोनों स्मार्टफोन्स में मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

  • Note 11S और Note 11, दोनों स्मार्टफोन्स 6.43-इंच 90Hz AMOLED डिस्प्ले 1080p रेजोल्यूशन व कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है.
  • इसमें साइड फिंगरप्रिंट रीडर और होल पंच कट-आउट है. नोट 11S में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, वहीं नोट 11 में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
  • Note 11S, MediaTek Helio G96 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जबकि Note 11 में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर है.
  • दोनों ही स्मार्टफोन्स 5,000mAh की बैटरी व 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं.
  • फोटोग्राफी के लिए जहां Redmi Note 11S 108MP क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है, वहीं Redmi Note 11 में 50MP का क्वाड कैमरा है.
  • इसमें डुअल स्पीकर, हेडफोन जैक, IP53 स्प्लैश-प्रूफ डिज़ाइन और Z- एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर भी है.
  • दोनों मॉडल Xiaomi के नए MIUI 13 (एंड्रॉयड 11 पर आधारित) पर काम करते हैं.
Technology News Xiaomi Technology Smartphones Xiaomi Redmi Note